Advertisement
पिस्कानगड़ी : दबे-कुचलों को सहयोग करना समाज की जिम्मेवारी : सांसद
केसरवानी वैश्य सभा : सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय समारोह पिस्कानगड़ी : रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा का सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय व प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने केसरवानी वैश्य समाज के लिए एक भवन बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि […]
केसरवानी वैश्य सभा : सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय समारोह
पिस्कानगड़ी : रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा का सम्मेलन सह वैवाहिक परिचय व प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को जगन्नाथपुर स्थित नीलाद्री भवन में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने केसरवानी वैश्य समाज के लिए एक भवन बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दबे-कुचले लोगों को सहयोग करना भी समाज की जिम्मेवारी है.
उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण है. शिक्षा व दहेज प्रथा तथा नशापान से दूर रहना. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि केसरवानी समाज मेहनतकश समाज है. उन्होंने समाज में महिला शिक्षा पर जोर दिया.
सम्मेलन को रामचंद्र केसरी, शिव कुमार केसरी, संतोष केसरी, मनोज केसरी, पुनीत केसरी, जयप्रकाश केसरी, कमल केसरी, सुरेंद्र केसरी, उमेश केसरी, अजीत केसरी, प्रो विजय केसरी, राजेंद्र केसरी, डॉ त्रिवेणी साहू, प्रेम सागर, सावित्री देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
स्वागत भाषण सभा के संरक्षक सह कार्यक्रम संयोजक तपेश्वर केसरी ने दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल केसरी ने की. मंच संचालन जिला महामंत्री मदन केसरी ने किया. सम्मेलन को सफल बनाने में संतोष केसरी, विजय केसरी, राजेंद्र केसरी, सीताराम केसरी, कार्तिक केसरी, सुरेंद्र केसरी, मदन केसरी, दौलत राम केसरी, उमेश केसरी, रामजी केसरी, गोपाल केसरी, विनोद केसरी, सावित्री केसरी, मंजू चौधरी, रेखा केसरी सहित अन्य का योगदान रहा. कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
समाज के मेधावी बच्चे किये गये सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान कर्रा के छाता निवासी कुंवर साहू की पुत्री पार्वती कुमारी व भरनो निवासी मदन केसरी के पुत्र राहुल केसरी का विवाह कराया गया.
समाज के लोगों ने नवविवाहित जोड़े को घरेलू सामान प्रदान कर सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया. वहीं समाज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सम्मेलन में रांची जिला के सभी प्रखंड सहित लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व रामगढ़ जिला के अध्यक्ष, महामंत्री तथा तरुण सभा के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. वहीं डॉ त्रिवेणी साहू का चयन जेपीएससी सदस्य में होने, समाज के युवक-युवतियों को उनकी उपलब्धियों तथा सीबीएसइ व जैक बोर्ड में क्रमश: 80 व 75%अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement