लाह विकास व लघु वनोपज के संचयन एवं विपणन को लेकर बैठक रांची . विकास आयुक्त की अध्यक्षता में लाह विकास व लघु वनोपज के संचयन एवं विपणन से संबंधित बैठक हुई. इसमें लाह उत्पादन और अन्य लघु वनोपज उत्पादन से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. विकास आयुक्त ने राज्य में निर्यात नीति बनाने की जरूरत बतायी. कहा कि जल्द ही सरकार निर्यात नीति बनाने पर विचार करेगी. उन्होंने मौसमी आपदा से बचने के लिए लाह उत्पादन एवं अन्य वनोपज वस्तुओं के उत्पादन के लिए किसानों को इंश्योरेंस की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. कराया गौंद के उपज को लेकर मंथन हुआ. कराया गौंद के उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. विकास आयुक्त ने राज्य के हाट-बाजारों में कराया गौंद की मांग अधिक होने की वजह से किसानों को कराया गौंद की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. संबंधित विभाग (झालको) से कराया गौंद के पेड़ों का सर्वे करने को कहा एवं तीन माह के अंदर सर्वे कायार्ें को पूरा कर पेड़ों को विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया. विकास आयुक्त ने राज्य के वैसे हाट-बाजारों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया जहां पर लाह, महुआ और इमली का व्यवसाय बड़ी मात्रा में होता है. उन्होंने बाजारों में लाह एवं वनोपज संबंधित वस्तुओं के बढ़ावे के लिए सरकारी मदद देने को कहा. बैठक में सहकारिता सचिव केके सोन, कल्याण सचिव प्रवीण टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राज्य में निर्यात नीति बनाये जाने की जरूरत : विकास आयुक्त
लाह विकास व लघु वनोपज के संचयन एवं विपणन को लेकर बैठक रांची . विकास आयुक्त की अध्यक्षता में लाह विकास व लघु वनोपज के संचयन एवं विपणन से संबंधित बैठक हुई. इसमें लाह उत्पादन और अन्य लघु वनोपज उत्पादन से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. विकास आयुक्त ने राज्य में निर्यात नीति बनाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement