बाजार में आलू की आवक हो रही कम, इसलिए बढ़ रही कीमत मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया वरीय संवाददाता , रांचीआलू व्यवसायी संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर उन्हें बंगाल से आलू की आवक पर रोक लगाये जाने के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया. संघ ने लिखा है कि रांची सहित अन्य बाजारों में आलू की आवक लगातार कम होने से इसकी कीमत में इजाफा हो गया है. वहीं यूपी सहित अन्य राज्यों से आलू खरीदने व लाने का खर्च बंगाल से अधिक होने के कारण नहीं मंगाया जा रहा है. बंगाल सरकार ने शीत गृह विक्रय केंद्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया है और किसी भी सूरत में आलू को वहां से नहीं भेजे जाने का निर्देश दिया है. राज्य में सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट पर बैरियर लगा कर आलू लदे वाहन को रोका जा रहा है. वहीं पुलिसकर्मी व स्थानीय नेता आलू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने की भी शिकायतें मिल रही है. संघ ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए अविलंब पश्चिम बंगाल सरकार से बात कर इस समस्या का निदान करने को कहा है. इस संबंध में कृषि मंत्री योगेंद्र साव, खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, प्रधान सचिव डा प्रदीप कुमार को भी फैक्स से अवगत करा दिया गया है. यह पत्र अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, महासचिव पवन शर्मा व होलसेल बाजार समिति के अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता की ओर से लिखा गया है.
BREAKING NEWS
आलू व्यवसायी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा
बाजार में आलू की आवक हो रही कम, इसलिए बढ़ रही कीमत मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया वरीय संवाददाता , रांचीआलू व्यवसायी संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर उन्हें बंगाल से आलू की आवक पर रोक लगाये जाने के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया. संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement