Advertisement
रांची : कमलेश हत्याकांड में नहीं मिले संतोष के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य
रांची : जमीन कारोबारी कमलेश दुबे हत्याकांड में हिरासत में लिये चंदवा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित इंदिरा हॉस्पिटल के संचालक संतोष कुमार राणा के खिलाफ पुलिस को पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं हालांकि पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन उन्होंने अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया. पुलिस ने […]
रांची : जमीन कारोबारी कमलेश दुबे हत्याकांड में हिरासत में लिये चंदवा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित इंदिरा हॉस्पिटल के संचालक संतोष कुमार राणा के खिलाफ पुलिस को पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं
हालांकि पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन उन्होंने अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया. पुलिस ने जब हत्याकांड के बाद फोन कर सम्राट गिरोह के नाम पर जिम्मेवारी लेने के संबंध में पूछताछ की, तो कहा कि उन्होंने अपने मोबाइल से किसी को फोन नहीं किया था. जब पुलिस ने पूछा कि अगर आपने फोन नहीं किया था, तब हत्या की जिम्मेवारी लेने के लिए जिस अपराधी ने फोन किया था उस सिम कार्ड में आपके मोबाइल का आइएमइआइ कैसे आया. यह बात सुनकर वह थोड़ी देर के लिए चौंक गये थे.
थोड़ी देर तक सोचने के बाद उन्होंने दो लोगों का नाम बताया. दोनों उनके परिचित हैं. जिन्होंने उनका फोन कुछ समय के लिए उपयोग करने के लिए लिया था. इसके बाद मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसके साथ ही पुलिस को आरंभिक जांच में संतोष कुमार के प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. वहीं, ग्रामीण एसपी ने भी कहा कि कमलेश दुबे हत्याकांड में संतोष कुमार राणा की संलिप्तता प्रत्यक्ष रूप से सामने नहीं आयी है. इसलिए पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement