Advertisement
झारखंडी ही बने जेएसएससी का अध्यक्ष : मोर्चा
रांची : मूलवासी सदान मोर्चा की बैठक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रैंड ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नयी सरकार से हम उम्मीद करते हैं कि नई सरकार सदानों की मांगों को पूरा करेगी. प्रसाद ने कहा कि झारखंडियों के हित […]
रांची : मूलवासी सदान मोर्चा की बैठक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रैंड ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नयी सरकार से हम उम्मीद करते हैं कि नई सरकार सदानों की मांगों को पूरा करेगी.
प्रसाद ने कहा कि झारखंडियों के हित के लिए झारखंडी विरोधी जेएसएससी अध्यक्ष को हटा कर किसी मूलवासी सदान या आदिवासी को जेएसएससी अध्यक्ष बनाना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि यह अच्छा है नयी सरकार के आने के बाद झारखंड विरोधी लोगों की तबीयत खराब हो रही है और अपने पद से त्याग पत्र दे रहे हैं. प्रसाद ने यह भी मांग की है कि रतन कुमार के कार्यकाल में जितनी भी नियुक्त हुई है, सभी की जांच सरकार कराये.
प्रसाद ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में मूलवासी सदानों के जगह उत्तर प्रदेश के लोगों की नियुक्ति हुई है, ऐसा झारखंडी छात्र छात्राओं और युवाओं की मांग है. प्रसाद ने कहा मूलवासी सदानों को सदस्यता देने का अभियान 15 जनवरी से शुरू की जायेगी. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा पिछड़ी जातियों को आबादी के हिसाब से पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति को 36 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. डॉ भुवनेश्वर अनुज ने कहा कि मूलवासी सदानों के सहयोग और समर्थन से ही जेएमएम की गठबंधन की सरकार बन पायी है. बैठक को केंद्रीय प्रवक्ता डॉ अनिल मिश्रा, विशाल सिंह, महेंद्र ठाकुर, प्रो प्रेम सागर केशरी, डॉ प्रभात मिश्रा, नीरज साहू, डॉ अशोक महतो, धनीनाथ साहू, मंजूर खान, नेसार खान आदि ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement