35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल युद्धविराम पर राजी, हमास का इनकार

हमास ने कहा, हमारी ऊंगलियां ट्रिगर परएजेंसियां, गाजा/काहिराइस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर गुरुवार को फिर मतभेद गहरा गया. यहूदी राष्ट्र जहां 72 घंटे के युद्धविराम को बिना शर्त और आगे बढ़ाने पर राजी है, वहीं फिलीस्तीनी समूह हमास यह कह कर किसी समझौते से इनकार कर रहा है कि उसकी ‘ऊंगलियां अभी […]

हमास ने कहा, हमारी ऊंगलियां ट्रिगर परएजेंसियां, गाजा/काहिराइस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर गुरुवार को फिर मतभेद गहरा गया. यहूदी राष्ट्र जहां 72 घंटे के युद्धविराम को बिना शर्त और आगे बढ़ाने पर राजी है, वहीं फिलीस्तीनी समूह हमास यह कह कर किसी समझौते से इनकार कर रहा है कि उसकी ‘ऊंगलियां अभी भी ट्रिगर’ पर हैं. एक महीने की लडाई के बाद 72 घंटे के युद्धविराम से दोनों ओर लाखों लोगों को राहत मिली है. इस लड़ाई में अब तक करीब 1,900 फिलीस्तीनी और इस्राइल में 67 लोग मारे जा चुके हैं. एक इस्राइली अधिकारी ने बताया कि इस्राइल संघर्षविराम को शुक्रवार की समयसीमा से और आगे बढ़ाने पर सहमत हो गया है. लेकिन, हमास के उप नेता मूसा अबू मरजुक ने इससे इनकार किया कि युद्धविराम के विस्तार पर कोई समझौता हुआ है. वह काहिरा में मिस्र समर्थित वार्ता में भाग लेनेवाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. हमास के प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने कहा, ‘युद्धविराम विस्तार के बारे में कोई भी खबर निराधार है.’मांगें पूरी होने तक हमले जारी रहेंगे : हमासहमास ने बुधवार को यह भी चेतावनी दी कि वह इस्राइल पर तब तक हमले जारी रखेगा जब तक कि यरुशलम फिलीस्तीनियांे की सभी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेता. सबसे पहले वह घेराबंदी खत्म करे और वेस्ट बैंक में हाल में पकड़े गये कैदियों को रिहा करे. संगठन के अधिकारी इज्जत अल रिशेक ने कहा, ‘हमें हमारी मांगों पर कोई जवाब नहीं मिला है. हमारी ऊंगलियां अब भी ट्रिगर पर हैं.’सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध : इस्राइलइस्राइल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बेनी गैंट्ज ने कहा कि हमास ने शांति भंग की तो हम इस्राइली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जब भी जहां भी जरूरी होगा, बल प्रयोग का लगातार इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 72 घंटे का युद्धविराम लागू होने के बाद से अपनी पहली टिप्पणी में हमास को नागरिकों की सभी मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उसने नागरिकों को मानव ढाल के रुप में इस्तेमाल किया.हमास के प्रति सहानुभूति नहीं : ओबामाइस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल का समर्थन करते हुए कहा है कि कोई भी देश अपने शहरों पर रॉकेट और आतंकी हमलों को सहन नहीं कर सकता. उन्होंने गाजा में युद्धविराम को विस्तारित करने का आह्वान किया. ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरे मन में हमास के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है. मेरे मन में उन आम लोगों के लिए सहानुभति है, जिन्हें गाजा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें