Advertisement
रांची : 62 भिखारी फुटपाथ छोड़ने को तैयार नहीं
रांची : ठंड में सड़क किनारे सोने वाले लोगों के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. इसके लिए नगर निगम की टीम प्रतिदिन सड़कों का जायजा ले रही है. जो लोग सड़क किनारे सोते पड़े मिलते हैं. न्हें सड़क से उठाकर आश्रयगृह पहुंचाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग हैं, जिन्हें निगम का यह आश्रयगृह […]
रांची : ठंड में सड़क किनारे सोने वाले लोगों के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. इसके लिए नगर निगम की टीम प्रतिदिन सड़कों का जायजा ले रही है. जो लोग सड़क किनारे सोते पड़े मिलते हैं.
न्हें सड़क से उठाकर आश्रयगृह पहुंचाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग हैं, जिन्हें निगम का यह आश्रयगृह भी नहीं भा रहा है. ऐसे लोग 24 घंटे के अंदर ही फुटपाथ पर सोने आ जा रहे हैं. नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजरों की मानें तो पिछले एक सप्ताह में अलबर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक सड़क किनारे फुटपाथ पर सोने वाले 62 लोगों को वाहन से उठाकर कर्बला चौक, सेवा सदन के समीप व कांटाटोली बस स्टैंड के आश्रयगृह में शिफ्ट करवाया गया था. लेकिन 24 घंटा भी ये आश्रयगृह में नहीं रुके.
कहीं कंबल की चाहत तो नहीं
फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रांची नगर निगम द्वारा रात में अभियान चलाकर कंबल दिया गया है. लेकिन निरीक्षण के दौरान जब भी निगम की टीम पहुंचती है तो इनके पास कंबल नहीं पाया जाता है. कोई बोरा ओढ़कर सोता है तो कोई धोती से शरीर को ढंक कर रखता है. ऐसे में निगम अधिकारियों को भी यह लगने लगा है कि कहीं ये कंबल के लिए ही तो फुटपाथ पर नहीं सोना चाहते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement