रांची : कौशल विकास मिशन निदेशक कृपानंद झा ने सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षकों व प्रशिक्षुअों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी कारणवश प्रशिक्षण समय पर पूरा नहीं होने पर अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर कौशल विकास पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया.
श्री मिश्र शुक्रवार को डोरंडा स्थित श्रम भवन में कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे. श्री झा ने प्रशिक्षण में गति लाने के लिए विभिन्न बैचों के अॉनलाइन अनुमोदन प्रक्रिया को सुगम बनाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सेंचुरियन यूनिवर्सिटी व भारतीय स्किल यूनिवर्सिटी से भी ट्रेनिंग अॉफ ट्रेनर कराने की संभावनाअों पर भी अध्ययन किया जायेगा. प्रशिक्षक के नहीं रहने पर सहायक प्रशिक्षक से काम चलाने की बात कही और सभी प्रशिक्षण संस्थानों में एक मास्टर ट्रेनर की अनिवार्यता लागू करने और सोसाइटी के अधिकारियों को टीअोटी पॉलिसी बनाने के लिए समिति बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने सॉफ्ट स्किल के लिए विशिष्ट पाठ्यक्रम विकसित करने तथा इसके सत्यापन को भी अनिवार्य बनाने की बात कही. मौके पर आलोक जायसवाल, राजीव, विकास भारती के उमेश व एक्सेल डाटा सर्विसेस के विश्वजीत मिश्र ने भी विचार रखे.