21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जगन्नाथपुर में नाबालिग से दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने खूंटी गयी थी, लौटने के दौरान हुई घटना रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के नाम पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद नाबालिग ने घर जाकर आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने नाबालिग को किसी तरह बचा कर जब उसे घटना […]

सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने खूंटी गयी थी, लौटने के दौरान हुई घटना
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के नाम पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद नाबालिग ने घर जाकर आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने नाबालिग को किसी तरह बचा कर जब उसे घटना का कारण पूछा, तब उसने अपने साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिजन नाबालिग को साथ लेकर धुर्वा थाना पहुंचे, लेकिन यहां से उन्हें जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया. इससे पहले थाना में परिजनों ने हंगामाभी किया. पीड़िता के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
दरअसल जगन्नाथपुर इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग अपनी कुछ सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने खूंटी गयी थी. लौटने के दौरान जगन्नाथपुरमें ही एक परिचित गोलू सिंह और सौरव ने उसे लिफ्ट देने के लिए रोका और अपनी बाइक में बिठा लिया. इसके बाद उसे एक फ्लैट में ले गया और जबरनदुष्कर्म किया. इस दौरान शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग से घर जाने के लिए कहा. साथही पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि अगर वह घटना की जानकारी किसी को देती है तो उसकी हत्या कर दी जीयेगी. थाना पहुंची नाबालिग ने कहा कि इसीवजह से परिजनों को घटना की जानकारी दिये बगैर आत्महत्या करना चाहती थी. लेकिन घर में मौजूद मां और पिता ने उसे बचाया और कारण पूछा.
इस पर पीड़िता ने आपबीती सुनायी. पीड़िता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाला गोलू सिंह और सौरव उसे लिफ्ट देने के बहाने फ्लैट में ले जाकरजबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता का बयान दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनायी गयी. फिलहाल आरोपित के छोटे भाई कोहिरासत में ले लिया गया है, जबकि आरोपी फरार है और उसकी तलाश में देर रात तक छापेमारी की गयी.
आरोपित को चाचा बोलती थी पीड़िता : परिजनों के अनुसार आरोपित गोलू पीड़िता के घर अक्सर आना-जाना करता था. गोलू का पीड़िता की माता-पिता केसाथ परिचय था और कई कामों में हाथ भी बंटाता था. पीड़िता आरोपित गोलू को चाचा कहती थी. घटना के बाद पीड़िता के परिजन आरोपित के घर भी पहुंचेथे, हालांकि वह घर पर नहीं मिला. वहीं पीड़िता के कुछ रिश्तेदार आरोपित की तलाश कर रहे हैं.
शोर मचाने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी
पहले भी हो चुकी है ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार
पीड़िता पहले भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार हो चुकी है. मार्च 2018 में जगरनाथपुर इलाके में रहने वाले एक प्रोफेसर ने पीड़िता के पिता द्वारा100000 का कर्ज चुकता नहीं किये जाने पर नाबालिग को अगवा कर दिल्ली ले गया था. तब उसने कहा था कि जब तक कर्ज की रकम नहीं मिल जातीहै, लड़की दिल्ली में ही काम करेगी. इसके बाद नाबालिग के पिता पुलिस के पास पहुंचे थे और पूरी घटना की जानकारी दी थी. सूचना पर पुलिस नेगाजियाबाद से लड़की का रेस्क्यू कर आरोपित प्रोफेसर राकेश सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपित प्रोफेसर हाल ही में जेल से छूटा है. नाबालिग के पिता नेजानकारी दी थी कि राकेश सिंह से उन्होंने एक लाख रुपये कर्ज लिया था. वो हर महीना कर्ज के एवज में 10 हजार रुपये दे रहे थे. इसी बीच आरोपी उनकीबेटी को उठा ले गया था.
मना करने के बावजूद करता रहा जबरदस्ती
पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि आरोपी उसे धोखे से अपने फ्लैट ले गया. फ्लैट में पहुंचने के बाद कमरा भीतर से बंद कर जबरदस्ती करनेलगा. पीड़िता गिड़गिड़ाती रही लेकिन वह मनमानी करता रहा. इस बीच अपने पास रखी पिस्टल निकाली और गोली मारने की धमकी भी दी. पुलिस शनिवारको पीड़िता का मेडिकल करायेगी.
थाने में हुआ हंगामा सूचना पर पहुंचे एएसपी
पीड़िता द्वारा आत्महत्या की कोशिश के बाद मोहल्ले वासी और परिजन जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर हंगामा
करने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर अरगोड़ा थाने की पुलिस भी पहुंची. इस बीच हटिया एएसपी विनीत कुमार भी थाना पहुंचे और लोगों को समझाया.
इसके बाद एएसपी खुद छापेमारी टीम का नेतृत्व करते हुए आरोपित तलाश में निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें