21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नगर निगम के नये भवन का उदघाटन मार्च में

31 करोड़ रुपये की लागत से कचहरी रोड में किया जा रहा है भवन का निर्माण रांची : 31 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम के नये भवन का निर्माण कचहरी रोड में किया जा रहा है. निगम का यह नया भवन आठ तल्ले का होगा. जुडको द्वारा इसका निर्माण कराया गया है. भवन […]

31 करोड़ रुपये की लागत से कचहरी रोड में किया जा रहा है भवन का निर्माण
रांची : 31 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम के नये भवन का निर्माण कचहरी रोड में किया जा रहा है. निगम का यह नया भवन आठ तल्ले का होगा. जुडको द्वारा इसका निर्माण कराया गया है. भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है. मार्च माह में इसका उदघाटन करने की तैयारी है. नये भवन में मेयर, डिप्टी मेयर व अधिकारियों के अलावा पार्षदों के बैठने की भी व्यवस्था होगी.
ग्राउंड फ्लोर में जन सुविधा केंद्र : नये भवन के ग्राउंड फ्लोर में जन सुविधा केंद्र होगा. आम आदमी यहां पर टैक्स आदि जमा कर सकते हैं. साथ ही किसी प्रकार की शिकायत भी ग्राउंड फ्लोर पर ही ली जायेगी. यहां आम लोगों के बैठने के लिए चेयर व बेंच लगाये जायेंगे. यहां महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है. भवन के ऊपरी तल्ले पर जाने के लिए चार लिफ्ट व दो सीढ़ी की व्यवस्था है.
70 चारपहिया व 200 दोपहिया वाहनों की होगी पार्किंग : निगम के इस नये भवन में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गयी है. यहां एक साथ 70 चारपहिया व 200 से अधिक दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे. अभी नगर निगम का जो भवन है, वहां वाहनों को लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.
भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है, बेहतर सुविधा मिलेगी
पहले तल्ले पर मेयर व नगर आयुक्त का कक्ष, दूसरे तल्ले पर डिप्टी मेयर बैठेंगे
नये भवन के पहले तल्ले पर मेयर व नगर आयुक्त का कक्ष होगा. इसके अलावा बोर्ड मीटिंग हॉल व समीक्षा बैठक कक्ष भी पर होगा. दूसरे तल्ले पर डिप्टी मेयर व अपर नगर आयुक्त का कक्ष होगा. इसके अलावा दो उप नगर आयुक्त का कक्ष भी इसी तल्ले पर होगा. तीसरे तल्ले पर पानी, बिजली व स्वास्थ्य शाखा का कक्ष होगा. चौथे तल्ले पर चीफ इंजीनियर का कार्यालय व अन्य अभियंताओं का कक्ष होगा. पांचवें तल्ले पर विधि शाखा व कार्यालय अधीक्षक का कक्ष होगा. वहीं सातवें तल्ले पर स्मार्ट सिटी का कार्यालय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें