Advertisement
तमाड़ :हत्या मामले के आरोपी जीजा-साला गिरफ्तार
जोपनो पहाड़ पर मिला था विश्वनाथ मुंडा का शव तमाड़ : पुलिस ने शनिवार को लुंगटु गांव निवासी विश्वनाथ मुंडा हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी सुखलाल मुंडा व गुरूवा मुंडा को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. सुखलाल लुंगटु गांव का ही जबकि गुरूवा मुंडा कुटाचाउली का रहनेवाला है. यह जानकारी बुंडू डीएसपी अजय […]
जोपनो पहाड़ पर मिला था विश्वनाथ मुंडा का शव
तमाड़ : पुलिस ने शनिवार को लुंगटु गांव निवासी विश्वनाथ मुंडा हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी सुखलाल मुंडा व गुरूवा मुंडा को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. सुखलाल लुंगटु गांव का ही जबकि गुरूवा मुंडा कुटाचाउली का रहनेवाला है. यह जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने तमाड़ थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि एक नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के जोपनो पहाड़ पर एक शव पड़ा हुआ है. इस सूचना के आलोक में पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. शव की पहचान लुंगटु निवासी विश्वनाथ मुंडा के रूप की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. इसी क्रम में 27 दिसंबर को सुखलाल मुंडा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर सुखलाल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
बताया कि वह 31 अक्तूबर को साप्ताहिक बाजार तमाड़ गया था. इसी दौरान विश्वनाथ मुंडा ने उसकी पत्नी को घर में अकेला दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
सुखलाल के अनुसार वह इसी दौरान घर पहुंच गया. घटना की जानकारी होने पर उसने दरवाजा बंद कर ईंट से वार कर विश्वनाथ मुंडा की हत्या कर दी. इसके बाद फोन कर अपने साला गुरूवा मुंडा को बुलाया व शव को बोरा में डालकर बाइक (जेएच01वीवाइ-5153) से जोपनो पहाड़ पर फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement