35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी ने की साइमन मरांडी मामले की जांच

पाकुड़ में किया पुलिस कैंटीन का उदघाटनतसवीरें ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार बुधवार को पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कमलघाटी गये और विधायक साइमन मरांडी और मो इसहाक के मामले की जांच की. विवाद को लेकर हिरणपुर थाने में गत 23 जुलाई को दो प्राथमिकी (कांड संख्या-80/14 और 81/140) दर्ज की गयी […]

पाकुड़ में किया पुलिस कैंटीन का उदघाटनतसवीरें ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडीजीपी राजीव कुमार बुधवार को पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कमलघाटी गये और विधायक साइमन मरांडी और मो इसहाक के मामले की जांच की. विवाद को लेकर हिरणपुर थाने में गत 23 जुलाई को दो प्राथमिकी (कांड संख्या-80/14 और 81/140) दर्ज की गयी थी. डीजीपी ने दोनों मामले से जुड़े लोगों का बयान दर्ज किया. विधायक साइमन मरांडी ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच डीजीपी से कराने का आश्वासन दिया था. कैंटीन व पार्क का उदघाटन कियासाइमन मरांडी मामले की जांच करने के बाद डीजीपी हिरणपुर से पाकुड़ पहुंचे. वहां उन्होंने पाकुड़ पुलिस लाइन में कैंटीन का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के पुलिसकर्मियों को अब घरेलू उपयोग के जरूरी सामान सस्ते दामों पर मिलेंगे. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन में ही बने शहीद उद्यान का उदघाटन किया. उन्होंने उद्यान में पौधरोपण भी किया. यह पार्क शहीद एसपी अमरजीत बलिहार, शहीद सिपाही चंदन कुमार, मनोज हेंब्रम, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार मंडल व राजीव कुमार की स्मृति में बनाया गया है. मौके पर दुमका जोन के आइजी उमेश सिंह, डीआइजी प्रिया दूबे, पाकुड़ एसपी रिचर्ड लकड़ा, दुमका के एसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें