Advertisement
रांची : जेवर कारोबारी की हत्या में संदिग्ध का फुटेज निकाला
रांची : अलंकार आभूषण ज्वेलर्स में लूटपाट के प्रयास में संचालक भैरो प्रसाद पर दो अपराधियों ने हथौड़ा से हमला कर दिया था़ बाद में इलाज के क्रम में भैराे प्रसाद की मौत रिम्स में हो गयी थी़ एक दिसंबर को घटना को अंजाम दिया गया था़ परिजनों ने कंट्रोल रूप से घटना से आधे […]
रांची : अलंकार आभूषण ज्वेलर्स में लूटपाट के प्रयास में संचालक भैरो प्रसाद पर दो अपराधियों ने हथौड़ा से हमला कर दिया था़ बाद में इलाज के क्रम में भैराे प्रसाद की मौत रिम्स में हो गयी थी़ एक दिसंबर को घटना को अंजाम दिया गया था़ परिजनों ने कंट्रोल रूप से घटना से आधे घंटे का पहले का एक फुटेज निकाला है़ फुटेज में ऑटोरिक्शा से उतरते एक संदिग्ध का फुटेज दिख रहा है़ भैरो प्रसाद के परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में प्रयास नहीं कर रही है़ हालांकि इस संबंध में बरियातू पुलिस का कहना है कि पुलिस प्रयास कर रही है़ कॉल डंप आदि भी निकाला गया है़ कुछ लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है़
इधर, सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने फुटेज के संबंध में कहा है कि एक दिसंबर की रात फुटेज निकाला गया था. फुटेज में पैंट व अन्य पोशाक से पूर्व में निकाले गये फुटेज के बीच समानता लग रही है. वह फुटेज किस जगह की है, इसकी पहचान की जा रही है. पुलिस दोनाें फुटेज निकाल कर जांच करेगी. समय का मिलान कर बारीकी से फुटेज का मिलान किया जायेगा. संभव है कि उससे पुलिस को कुछ सफलता मिले़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement