झाविमो से निष्कासित विधायकों की नजर विधायकों को मिलनेवाली अंतिम किस्त पर वरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि विधायक फंड और अपनी विधायकी बचाने को लेकर समरेश गुट की ओर से प्रपंच चल रहा है. पार्टी के निष्कासित विधायकों की नजर विधायकों को मिलनेवाले तीन करोड़ रुपये की अंतिम किस्त पर है. जनता को केपी शर्मा द्वारा घोषित कमेटी को जरा भी तवज्जो नहीं देना चाहिए. श्री सिंह ने डीबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में कहा कि चार व पांच मई को हजारीबाग के छड़वा डैम में नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ था. इसमें बाबूलाल मरांडी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था. केपी शर्मा ने ही बाबूलाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया था. ऐसे में श्री शर्मा की ओर से यह कहना कि दो माह बाद भी चुनाव नहीं हुआ है, बिल्कुल निराधार है. फूलचंद मंडल ने पार्टी को ही दिया है इस्तीफाश्री सिंह ने कहा कि विधायक फूलचंद मंडल और संतोष दुबे ने पार्टी को इस्तीफा दिया है. श्री मंडल ने एक अगस्त और श्री दुबे ने 13 जून को अपना इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग के पास नहीं जायेगी. जब आयोग पूछेगा तो इसकी जवाब पार्टी की ओर से दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि समरेश का राजनीतिक इतिहास है कि वे कभी एक दल के साथ नहीं रहे हैं. इन पर सिंबल चोरी करने का भी आरोप लग चुका है.भाजपा स्थिति स्पष्ट करेमहासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि दिल्ली में शामिल होने वाले झाविमो विधायकों पर भाजपा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. भाजपा को सबसे ज्यादा खतरा झाविमो से है. इसलिए वह उभरते हुए क्षेत्रीय दल को समाप्त करना चाहता है. इसके पीछे कॉरपोरेट जगत का हाथ है. भाजपा को विद्युतवरण महतो और हेमलाल मुर्मू की तरह झाविमो विधायकों को शामिल कराने से पहले इस्तीफा दिलाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड के हित को ध्यान में रखते हुए समान विचारधारावाले दलों से गंठबंधन कर सकती है. इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अधिकृत किया गया है. फिलहाल पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
BREAKING NEWS
फंड व विधायकी बचाने को लेकर प्रपंच कर रहा समरेश गुट : प्रवीण
झाविमो से निष्कासित विधायकों की नजर विधायकों को मिलनेवाली अंतिम किस्त पर वरीय संवाददाता, रांचीझाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि विधायक फंड और अपनी विधायकी बचाने को लेकर समरेश गुट की ओर से प्रपंच चल रहा है. पार्टी के निष्कासित विधायकों की नजर विधायकों को मिलनेवाले तीन करोड़ रुपये की अंतिम किस्त पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement