69 वर्षीय डॉ सीके सिंह का ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ निधनराज अस्पताल में चल रहा था इलाजपार्थिव शरीर धनबाद ले जाया गया, गुरुवार को वहां होगा अंतिम संस्कार प्रमुख संवाददातारांची. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में झारखंड के भीष्म पितामह कहे जानेवाले डॉ सीके सिंह का निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. ब्रेन हेमरेज होने की वजह से उनका इलाज राज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गयी. उनके निधन के बाद अशोक नगर स्थित आवास में रिश्तेदारों व शुभचिंतकों के आने-जाने का तांता लगा रहा. वह अपने पीछे पुत्र-पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. डॉ सिंह झारखंड में पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव के पद पर रहे हैं. 30 जून 2003 को वह सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद भी बीआइटी मेसरा में व्याख्याता के रूप में कार्यरत रहे. वहीं, टाटीसिलवे स्थित सीआइटी में मुख्य सलाहकार व सिविल इंजीनियरिंग सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. लगी रही इंजीनियरों की भीड़डॉ सिंह के निधन की खबर मिलने पर पथ निर्माण, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों के इंजीनियर उनके आवास पहुंचे. पूरे दिन यहां इंजीनियरों की भीड़ लगी रही. वहीं पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य नेता भी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही सीआइटी के शिक्षक व विद्यार्थी भी वहां जमा हो गये. बीआइटी के विद्यार्थी भी पहुंचे.बिहार में भी उल्लेखनीय कार्य कियाडॉ सिंह ने बिहार में राष्ट्रीय उच्च पथ विंग, पथ निर्माण विभाग व आरइओ के मुख्य अभियंता के पद पर रहे. इन पदों पर रहते हुए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया. गंगा ब्रिज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने बिहार से ही अपनी सेवा प्रारंभ की थी.कई पुरस्कार भी मिले-वह बी-टेक में गोल्ड मेडलिस्ट रहे-इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) ने उन्हें इंजीनियर ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा-झारखंड में बेस्ट इंजीनियर का अवार्ड मिला-गंगा ब्रिज निर्माण के लिए सम्मानित किये गये-झारखंड की महत्वपूर्ण सड़कों के साथ ही मोरहाबादी मैदान की सड़कों के निर्माण के लिए सराहना मिली-इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) ने बेस्ट इंजीनियर से सम्मानित किया, आदि.कक्षाएं बंद रहीइधर, सीआइटी व कमला नेहरू इंटर कॉलेज की सारी कक्षाएं स्थगित कर दी गयीं. कैंब्रिज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के कैंब्रिज स्कूल, कैंब्रिज औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, कैंब्रिज बीएड कॉलेज व गौतम बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में भी कर्मियों व विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा. गुरुवार को संस्थानों में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा.अभिभावक चले गये : जेसाझारखंड इंजीनियरिंग सेवा संघ ने डॉ सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया. महासचिव सतीश चंद्र चौधरी व शिवानंद राय ने कहा कि वह अभिभावक के रूप में थे. इंजीनियरों के लिए प्रेरणा स्रोत थे. उनके जाने से इंजीनियरिंग जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
BREAKING NEWS
नहीं रहे इंजीनियरिंग के भीष्म पितामह
69 वर्षीय डॉ सीके सिंह का ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ निधनराज अस्पताल में चल रहा था इलाजपार्थिव शरीर धनबाद ले जाया गया, गुरुवार को वहां होगा अंतिम संस्कार प्रमुख संवाददातारांची. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में झारखंड के भीष्म पितामह कहे जानेवाले डॉ सीके सिंह का निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. ब्रेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement