अगर एक पॉकेट साइज डिवाइस इस बात की जांच कर सके तो कि आपके ड्रिंक में कोई नशीली चीज तो नहीं मिली, तो शायद दुनियाभर में होने वाली कई बलात्कार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके. क्योंकि अक्सर महिलाओं को पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिला कर बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. आम तौर पर ड्रिंक आइडी के रूप में जानी जानेवाली यह डिवाइस डेट-रेप की ऐसी घटनाओं से निबटने के लिए तैयार की गयी है. पीडी डॉट आइडी नाम की इस छोटी सी इस डिवाइस में दो लाइट दी गयीं हैं, हरी और लाल. ये किसी भी पेय में नशीला पदार्थ होने का संकेत देती हैं. इस डिवाइस को जे डेविड विल्सन ने बनाया है. इसकी कीमत 70 डॉलर है.ऐसे करेगी कामअगर आप किसी पार्टी, नाइट क्लब या फिर बर्थडे पार्टी मे जाते हैं तो पीडी डॉट आइडी को अपनी पॉकेट में रख कर ले जा सकती हैं. पेय में नशीला पदार्थ चेक करने के लिए आपको डिवाइस का एक भाग उसमें डुबोना होगा. अगर उसमें कोई नशीला पदार्थ मिला होगा, तो उसमें लगी लाल लाइट जलने लगेगी और अगर उसमें कोई नशीला पदार्थ नहीं मिलाया गया होगा तो हरी लाइट जल उठेगी.
BREAKING NEWS
डेट-रेप से बचायेगी यह छोटी सी डिवाइस
अगर एक पॉकेट साइज डिवाइस इस बात की जांच कर सके तो कि आपके ड्रिंक में कोई नशीली चीज तो नहीं मिली, तो शायद दुनियाभर में होने वाली कई बलात्कार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके. क्योंकि अक्सर महिलाओं को पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिला कर बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement