कटिहार. जिले में डकैती कांड के एक अभियुक्त को पकड़ने पूर्णिया जिले के रुपौली थाने के छपहरी वर्मा सेल गांव गयी पुलिस टीम में शामिल फलका थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी व एक अन्य पुलिसकर्मी को बुधवार को स्थानीय लोगों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की तथा थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर व सरकारी मोबाइल फोन छीन लिये. कटिहार पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने बताया कि नौ महीने पहले फलका थाने के फूलडोभी गांव में हुई डकैती मामले में वांछित मोहम्मद मुख्तार पूर्णिया जिले के रुपौली थाने के छपहरी वर्मा सेल गांव में छिपा था. उसे पकड़ने के लिए सादे कपड़े में गयी पुलिस टीम में शामिल फलका थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी व एक अन्य पुलिसकर्मी को बुधवार को स्थानीय लोगों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की तथा थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर व सरकारी मोबाइल फोन छीन लिया. बाद में अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहंुचे पूर्णिया के पुलिस उपाधीक्षक और कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने बंधक बनाये गये फलका थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया और ग्रामीणों से थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन वापस लिया. सिंह ने बताया कि स्थिति का लाभ उठा कर अभियुक्त मोहम्मद मुख्तार फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. पुलिस टीम को बंधक बनाने, मारपीट करने तथा थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर व सरकारी मोबाइल फोन छीनने के साथ सरकारी काम में बाधा पहंुचाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ पूर्णिया जिले के रुपौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
BREAKING NEWS
थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, सर्विस रिवाल्वर, मोबाइल फोन छीना
कटिहार. जिले में डकैती कांड के एक अभियुक्त को पकड़ने पूर्णिया जिले के रुपौली थाने के छपहरी वर्मा सेल गांव गयी पुलिस टीम में शामिल फलका थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी व एक अन्य पुलिसकर्मी को बुधवार को स्थानीय लोगों ने बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की तथा थानाध्यक्ष की सर्विस रिवाल्वर व सरकारी मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement