फोटो भी हैत्र2012 में ही परिवार से मिल चुका था जीत बहादुरत्रजीत के फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासाएजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल यात्रा में एक अनाथ को परिवार से मिलाने का दावा करनेवाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोल खुद उनके ‘धर्मपुत्र’ जीत बहादुर ने खोल दी है. नेपाल दौरे को ‘मेरी कुछ व्यक्तिगत भावनाएं’ बतानेवाले मोदी के ट्वीट की पहले काफी तारीफ हुई, लेकिन अब इस पर सवाल उठने लगे हैं. सवाल उठे हैं, क्योंकि जीत ने अगस्त, 2012 में ही अपने परिवार से मिलने की खुशी जता दी थी. साथ ही अपने परिवारवालों के साथ कुछ फोटो भी शेयर किये थे.मोदी ने अपनी नेपाल यात्रा को विशेष बताते हुए लिखा था, ‘नेपाल की इस यात्रा से मेरी कुछ व्यक्तिगत भावनाएं भी जुड़ी हैं. बहुत वर्ष पहले एक छोटा-सा बालक जीत बहादुर, असहाय अवस्था में मुझे मिला. उसे कुछ पता नहीं था. कहां जाना है? क्या करना है?. और वो किसी को जानता भी नहीं था. भाषा भी ठीक से नहीं समझता था. ईश्वर की प्रेरणा से मैंने उसके जीवन के बारे में चिंता शुरू की. धीरे-धीरे उसकी पढ़ाई में, खेलने में रुचि बढ़ने लगी. वो गुजराती भाषा जानने लगा. कुछ समय पहले मैं उसके मां-पिताजी को भी खोजने में सफल हो गया. यह भी रोचक था. यह इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि उसके पांव में छह उंगलियां हैं. मुझे खुशी है कि कल मैं स्वयं उन्हें उनका बेटा सौंप सकूंगा.’तीन अगस्त को पीएम की वेबसाइट पर लिखा गया, ‘पीएम ने जीत बहादुर को नेपाल में उसके परिवार से मिलवाया. जिस नेपाली लड़के जीत बहादुर से नरेंद्र मोदी सालों पहले मिले थे, उसका आज नेपाल में उसके परिवार से पुनर्मिलन हो गया.’ लेकिन, जीत बहादुर फेसबुक पर बहुत एक्टिव हैं. वह दो साल पहले ही अपने परिवार से मिलने की तसवीरें फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं. अगस्त, 2012 में उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट किये थे, जो नेपाल के नवलपारसी जिले के हैं. 19 जून, 2012 को उन्होंने लिखा था, ‘हे फ्रेंड्स, आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं घर (नेपाल) पहुंच गया हूं.’
BREAKING NEWS
‘धर्मपुत्र’ ने खोली मोदी की पोल!
फोटो भी हैत्र2012 में ही परिवार से मिल चुका था जीत बहादुरत्रजीत के फेसबुक पोस्ट से हुआ खुलासाएजेंसियां, नयी दिल्लीनेपाल यात्रा में एक अनाथ को परिवार से मिलाने का दावा करनेवाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोल खुद उनके ‘धर्मपुत्र’ जीत बहादुर ने खोल दी है. नेपाल दौरे को ‘मेरी कुछ व्यक्तिगत भावनाएं’ बतानेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement