राजेंद्र सिंह ने कहा : रात के दो बजे तक खट कर जवाब बनाते हैं, सदन की अवमानना हैस्पीकर ने कहा : अमर्यादित तरीका है, नये सदस्य हैं सीख जायेंगेरांची : कार्यवाही के दौरान सरकार के जवाब से नाराज भाजपा विधायक अमित यादव ने हाथ में रखे कागजात वेल में फेंक सदन का बहिष्कार कर निकल गये. श्री यादव डोमचांच-पीपचो पथ के टेंडर में अनियमितता का मामला उठा रहे थे. उनका कहना था कि ठेकेदार को गलत तरीके से डीबार किया गया. सरकार ने दुर्भावना के तहत दूसरे को काम देने के लिए डीबार किया. बाद में टेंडर को रिवाइज कर दूसरी कंपनी को मौका देने के लिए सब खेल हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले में सही जानकारी नहीं दे रही है. वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि ठेकेदार डिबार प्रक्रिया के तहत किया गया है. इसके कई कारण थे. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अमित यादव बार-बार कह रहे थे कि जवाब नहीं मिला. स्पीकर ने कहा कि सरकार का जवाब हो गया है, बैठ जाइये. इसके बाद गुस्से में श्री यादव ने हाथ में रखे कागज फेंक दिये. इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह सदन की अवमानना है. रात के दो बजे तक खटते हैं. एक -एक जवाब की 120 से 130 कॉपी बनती है. विधायक ठेकेदार को संरक्षण दे रहे हैं. स्पीकर ने कहा : जाने दीजिए. अमर्यादित व्यवहार तो था. नये सदस्य हैं, सीख जायेंगे.
BREAKING NEWS
…और अमित यादव कागज हवा में उड़ा कर निकल गये (विधानसभा)
राजेंद्र सिंह ने कहा : रात के दो बजे तक खट कर जवाब बनाते हैं, सदन की अवमानना हैस्पीकर ने कहा : अमर्यादित तरीका है, नये सदस्य हैं सीख जायेंगेरांची : कार्यवाही के दौरान सरकार के जवाब से नाराज भाजपा विधायक अमित यादव ने हाथ में रखे कागजात वेल में फेंक सदन का बहिष्कार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement