Advertisement
रांची : फीस जमा करने को इंटर के छात्रों की लगी आधा किलोमीटर लंबी लाइन
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज के इंटर (11वीं व 12वीं) के विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़ परीक्षा व पंजीयन फॉर्म जमा करने को लेकर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. बुधवार को विद्यार्थियों की लाइन आधा किमी से ज्यादा लंबी थी. फरवरी में इंटर की परीक्षा है. इंटर 11वीं का पंजीयन व 12वीं के […]
रांची : एसएस मेमोरियल कॉलेज के इंटर (11वीं व 12वीं) के विद्यार्थियों को पढ़ाई छोड़ परीक्षा व पंजीयन फॉर्म जमा करने को लेकर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. बुधवार को विद्यार्थियों की लाइन आधा किमी से ज्यादा लंबी थी. फरवरी में इंटर की परीक्षा है. इंटर 11वीं का पंजीयन व 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया चल राही है.
बिना फाइन के परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है. मामले में कॉलेज कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन निहार ने कहा कि विद्यार्थियों को पहले से चालान जमा करने को कहा था जा रहा था, लेकिन उन्होंने समय पर जमा नहीं किया. अब मात्र तीन दिन शेष हैं, तो विद्यार्थी एक साथ चालान जमा करने आ गये, इसी कारण भीड़ हो गयी. पर सवाल यह है कि तकनीक के इस दौर में भी क्या हम छात्रों को इसके लिए कोई बेहतर विकल्प मुहैया नहीं करा सकते?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement