Advertisement
रांची : शराब की आपूर्ति नहीं होने पर भी ली जा रही है डयूटी
रांची : किरीबुरू में शराब व्यवसायी हरिशंकर चौरसिया द्वारा उत्पाद अधिकारियों पर भयादोहन करने और भारी जुर्माना लगाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने के विरोध में शराब व्यापारियों ने उत्पाद आयुक्त भाेर सिंह यादव के साथ बैठक की. उत्पाद भवन में शराब व्यापारियों ने उत्पाद आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया […]
रांची : किरीबुरू में शराब व्यवसायी हरिशंकर चौरसिया द्वारा उत्पाद अधिकारियों पर भयादोहन करने और भारी जुर्माना लगाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने के विरोध में शराब व्यापारियों ने उत्पाद आयुक्त भाेर सिंह यादव के साथ बैठक की. उत्पाद भवन में शराब व्यापारियों ने उत्पाद आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि शराब कारोबारियों की समस्याओं काे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं.
तीन महीने से देसी शराब की आपूर्ति नहीं करने के बावजूद व्यवसायियों से पूरी ड्यूटी वसूली जा रही है. देवघर में सावन के दौरान एक महीने तक शराब दुकानों को बंद करने के बाद भी ड्यूटी वसूली गयी. एक भी दिन ड्यूटी जमा करने में विलंब होने पर पांच प्रतिशत की दर से आर्थिक दंड लगाया जा रहा है. उत्पाद आयुक्त ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.
शराब व्यवसायी के परिजनों को पांच लाख देगा संघ: शराब व्यापारी हरिशंकर चौरसिया के परिवार को झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ आर्थिक मदद देगा. बैठक में तय किया कि व्यवसायी के परिवार को पांच लाख रुपये की सहयोग राशि दी जायेगी. यह जानकारी सुबोध जायसवाल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement