Advertisement
मनरेगा : झारखंड को छह पुरस्कार के लिए चुना गया
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा में समय से भुगतान करने व सफलतापूर्वक काम कराने के लिए देश भर की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में झारखंड को छह पुरस्कार के लिए चुना गया है. खूंटी जिले का चयन समय से मजदूरी के भुगतान करने के लिए किया गया है. इस जिले […]
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा में समय से भुगतान करने व सफलतापूर्वक काम कराने के लिए देश भर की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में झारखंड को छह पुरस्कार के लिए चुना गया है. खूंटी जिले का चयन समय से मजदूरी के भुगतान करने के लिए किया गया है. इस जिले को दूसरा पुरस्कार मिलेगा. वहीं, दुमका जिले को प्रभावी तरीके से मनरेगा को लागू करने के लिए चुना गया है.
समय से मजदूरी भुगतान के लिए देश भर में कुल चार जिलों का चयन हुआ है. वहीं, प्रभावी तरीके से (सफलतापूर्वक) मनरेगा को लागू करने के लिए दुमका सहित देश के 18 जिले चुने गये हैं. इसके साथ ही अलग-अलग कार्यों के लिए दूसरे राज्यों का भी चयन किया गया है. इसमें झारखंड को चार पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
किस-किस पुरस्कार के लिए हुआ है चयन :
ट्रांसपेरेंसी व एकाउंटेबिलिटी में सेकंड पुरस्कार के लिए चयन किया गया. पहले पुरस्कार के लिए आंध्र प्रदेश का चयन हुआ है.
कंवर्जेंस एंड लाइवलीहुड अॉग्मेंटेशन में दूसरा स्थान झारखंड को. इसमें पहला स्थान पश्चिम बंगाल को दिया गया.
परफॉरमेंस ऑफ टाइमली पेमेंट अॉफ वेजेज में पहले पुरस्कार के लिए झारखंड का चयन हुआ.
इंप्लीमेंटेशन अॉफ सिक्योर में झारखंड का चयन द्वितीय पुरस्कार के लिए, जबकि पहला पुरस्कार उतर प्रदेश को.
जिला स्तर पर भी मिले पुरस्कार :
इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन अॉफ मनरेगा के लिए दुमका जिला को
टाइमली पेमेंट अॉफ वेजेज के लिए खूंटी को देश में दूसरा स्थान
सक्सेसफुल इंप्लीमेंटेशन अॉफ मनरेगा में दूसरा स्थान दुमका को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement