सांसदों ने की लाठी चार्ज और बल प्रयोग की निंदावरींय संवाददाता, रांचीलोकसभा में शून्यकाल के दौरान चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को बरखास्त करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गयी है. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच मतभेद की खबरें सार्वजनिक हो गयी है. मुख्य सचिव ने प्रेसवार्ता कर राज्य के मुख्यमंत्री पर स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देने और राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. स्थिति अत्यंत गंभीर है. पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. हत्या, अपहरण, लूट, दुष्कर्म, सांप्रदायिक दंगा और तनाव की कई घटनाएं हो रही है. राज्य में कानून का राज्य समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सुखाड़ की चपेट में है. परंतु जनविरोधी सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. राज्य में खेती का काम ठप पड़ गया है. श्री सिंह ने मांग की कि राज्य की जनविरोधी, भ्रष्ट, संवेदनहीन और अर्कमण्य सरकार को अविलंब बरखास्त कर राज्य में चुनाव कराया जाये. सांसद सुनील सिंह की मांग का समर्थन सांसद कडि़या मुंडा, रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, रवींद्र कुमार पांडेय, निशिकांत दुबे, लक्ष्मण गिलुवा, जयंत सिन्हा, बीडी राम और विद्युत वरण महतो ने किया. सांसदों ने कहा कि भाजपा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को विफल करने के लिए सरकार ने खुल कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और बल प्रयोग करने की घटना की निंदा की.रघुवर ने विधानसभा में उठाय मामलाविधायक रघुवर दास ने विधानसभा में हेमंत सरकार को बरखास्त करने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो गयी है. ऐसे में सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. श्री दास की बात का समर्थन भाजपा विधायकों ने किया.
BREAKING NEWS
भाजपा सांसदों ने लोकसभा में प्रदेश सरकार को बरखास्त करने की मांग की
सांसदों ने की लाठी चार्ज और बल प्रयोग की निंदावरींय संवाददाता, रांचीलोकसभा में शून्यकाल के दौरान चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को बरखास्त करने की मांग की. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गयी है. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच मतभेद की खबरें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement