– नौ व दस अगस्त को जेडी हाई स्ट्रीट मॉल में होगा नवीनतम श्रृंखला का प्रदर्शनसंवाददाता रांची डिजिटल स्टोरेज उत्पाद मुहैया कराने वाली वेस्टर्न डिजीटल कंपनी, डब्ल्यूडी ने मंगलवार को बीएनआर चाणक्य में दो क्षमता के रेड प्रो नेस (नेटवर्क एटैच्ड स्टोरेज) उत्पाद लांच किया. इस मौके पर डब्ल्यूडी के भारत व दक्षिण एशिया निदेशक सुब्रत दास ने कहा कि झारखंड में स्टोरेज उत्पाद की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी यहां अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी के लोकप्रिय उत्पादों में डब्ल्यूडी ब्लू (रोजाना स्टोरेज), डब्ल्यूडी ग्रीन (क्षमता स्टोरेज), डब्ल्यूडी ब्लैक ( प्रदर्शन स्टोरेज), डब्ल्यूडी पर्पल (वीडियो सर्विलांस एप्लिकेशंस), डब्ल्यूडी रेड व हाल में पेश की गयी डब्ल्यूडी रेड प्रो (नेटवर्क से जुड़ी स्टोरेज) और की काफी मांग है. डब्ल्यूडी एक्सप्रेस सेवा के तहत उत्पादों को ग्राहकों के घर तक ले जाने या वहां से लाने की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही ग्राहक राज्य में डब्ल्यूडी के तीन ड्रॉप प्वाइंट के जरिये उत्पादों की रिप्लेसमेंट की सुविधा भी पा सकते हैं. ये प्वाइंट रांची, जमशेदपुर और धनबाद में हैं. नौ व दस अगस्त को जेडी हाई स्ट्रीट मॉल, मेन रोड में एक ग्राहक अनुभव बूथ लगाया जायेगा. इसमें कंपनी अपने उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला प्रदर्शित करेगी.कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है झारखंडउन्होंने कहा कि झारखंड में देश के महत्वपूर्ण खनन, विनिर्माण व वाणिज्यिक केंद्र हैं. देश के कुछ सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भी यहां हैं. अस्पतालों का बुनियादी ढांचा अत्याधुनिक है. इन्हें अपने रिकार्ड संभालकर रखने के लिए व्यापक स्टोरेज सोल्यूशंस की जरूरत है. इन सब वजहों से डेस्कटॉप ड्राइव्स, एक्सटर्नल ड्राइव्स और डब्ल्यूडी पर्पल ड्राइव्स की मांग में काफी इजाफा हुआ है. युवाओं को उनकी शैक्षिक और मनोरंजनात्मक गतिविधियों के लिए भी डिजिटल स्टोरेज और बैकअप सॉल्यूशंस की जरूरत होती है.
BREAKING NEWS
डब्ल्यूडी का नवीनतम डिजिटल स्टोरेज ‘रेड प्रो’ लांच
– नौ व दस अगस्त को जेडी हाई स्ट्रीट मॉल में होगा नवीनतम श्रृंखला का प्रदर्शनसंवाददाता रांची डिजिटल स्टोरेज उत्पाद मुहैया कराने वाली वेस्टर्न डिजीटल कंपनी, डब्ल्यूडी ने मंगलवार को बीएनआर चाणक्य में दो क्षमता के रेड प्रो नेस (नेटवर्क एटैच्ड स्टोरेज) उत्पाद लांच किया. इस मौके पर डब्ल्यूडी के भारत व दक्षिण एशिया निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement