वरीय संवाददाता, रांचीपीएलएफआइ का जोनल कमांडर जेठा कच्छप 50 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी है. खूंटी व रांची के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 56 से अधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती और डीजीपी राजीव कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. डीजीपी ने बताया कि जेठा कच्छप, पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरे नंबर का उग्रवादी है. ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में हुई जेठा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य सचिव ने इनाम की राशि का वितरण पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच किया. खत्म हुआ दहशत : सीएससीएस ने कहा कि जेठा की गिरफ्तारी ऑपरेशन कारो की दूसरी बड़ी सफलता है. इससे बड़ी सफलता यह है कि खूंटी से दहशत खत्म हो गया है. अब हमें यह देखना है कि यह दहशत फिर वापस न आये. अभी तक पीएलएफआइ के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. भाकपा माओवादी के नक्सलियों के खिलाफ भी अभियान चलेगा. बड़ी घटना की योजना बना रहा था जेठासंवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कर्रा क्षेत्र में चल रहे अभियान से पुलिस का ध्यान हटाने और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पीएलएफआइ के उग्रवादी चोटंगा में जुटे थे. तीन अगस्त की रात सूचना मिली कि जेठा कच्छप, राजकमल गोप और समसाद 20-25 उग्रवादियों के साथ तुपुदाना ओपी क्षेत्र के चोटंगा में है. इस सूचना पर सीनियर एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. देर रात पुलिस की टीम चोटंगा गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही उग्रवादी पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे. इस दौरान जेठा कच्छप भाग कर एक घर में छिप गया. फिर पुलिस ने घर को घेर लिया और जेठा को चेतावनी दी. लंबे समय तक बात करने के बाद जब उसे लगा कि अगर वह खुद को पुलिस के हवाले नहीं करता है, तो मारा जायेगा. तब वह उस घर की महिलाओं और बच्चों के साथ बाहर निकला. पुलिस का है एके-47 जेठा कच्छप के पास से जब्त एके-47 को देखने के बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने कहा कि यह बिल्कुल पुलिस जैसा है. राइफल पुलिस का है, तो जेठा को कहां से मिला, इस बाबत जेठा से पूछताछ की जायेगी.क्या-क्या बरामद हुआएके-4701.9एमएम पिस्तौल01एके-47 की गोली17पिस्तीैल की गोली04लेवी का रुपया50 हजारएके-47 का खोखा04बैग01वरदी07मोबाइल03मोबाइल सिम08
BREAKING NEWS
जेठा पर 50 से अधिक लोगों की हत्या का है आरोप…..
वरीय संवाददाता, रांचीपीएलएफआइ का जोनल कमांडर जेठा कच्छप 50 से अधिक लोगों की हत्या का आरोपी है. खूंटी व रांची के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 56 से अधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती और डीजीपी राजीव कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. डीजीपी ने बताया कि जेठा कच्छप, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement