मुंबई. मंगलवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश किये जाने के बाद बाजार ने उनका स्वागत किया है. ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील वाहन, कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा रीयल्टी खंड के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 185 अंक चढ़ कर बंद हुआ. कारोबारियों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा में बैंकों के पास ऋण देने योग्य नकदी का प्रवाह बढ़ाने के उपाय से बाजार की धारणा पर अनुकूल असर पड़ा है.केंद्रीय बैंक ने साविधिक तरलता अनुपात में 0.50 प्रतिशत की कमी कर इसे 22 प्रतिशत करने से अब बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों में अनिवार्य निवेश कम करना पड़ेगा और इससे उनके पास 40,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त नकदी ऋण देने के लिए सुलभ हो सकती है. सेंसेक्स सुबह मजबूती के रुख के साथ खुला. कारोबार के दौरान 25,562.36 तक लुढ़कने के बाद यह अंतत: 184.85 अंक की वृद्धि दिखाता हुआ 25,908.01 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में सोमवार को 242.32 अंक की वृद्धि दर्ज की गयी थी. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 62.90 अंक चढ़ कर 7746.55 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 7752.45 और 7638.05 के दायरे में रहा.
BREAKING NEWS
बाजार ने किया राजन स्वागत, सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा
मुंबई. मंगलवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा द्वैमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश किये जाने के बाद बाजार ने उनका स्वागत किया है. ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील वाहन, कंज्यूमर ड्यूरेबल तथा रीयल्टी खंड के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 185 अंक चढ़ कर बंद हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement