Advertisement
रांची : 17 मिनट में दूसरे जवान को भी पहुंचाया एयरपोर्ट
रांची : तमाड़ के ईचापीढ़ी जंगल में आइइडी बलास्ट में घायल कोबरा बटालियन के जवान जिग्नेश चौधरी को सोमवार को ग्रीन कॉरिडोर बना कर दिल्ली भेजा गया़ मेडिका में भर्ती जिग्नेश को एंबुलेंस से 17 मिनट में मेडिका से एयरपोर्ट पहुंचाया गया़ इस दौरान सारे कट बंद कर दिये गये थे. ट्रैफिक डीएसपी एंबुलेंस को […]
रांची : तमाड़ के ईचापीढ़ी जंगल में आइइडी बलास्ट में घायल कोबरा बटालियन के जवान जिग्नेश चौधरी को सोमवार को ग्रीन कॉरिडोर बना कर दिल्ली भेजा गया़
मेडिका में भर्ती जिग्नेश को एंबुलेंस से 17 मिनट में मेडिका से एयरपोर्ट पहुंचाया गया़ इस दौरान सारे कट बंद कर दिये गये थे. ट्रैफिक डीएसपी एंबुलेंस को स्कॉट कर रहे थे़ गौरतलब है कि रविवार को तमाड़ में हुए आइइडी बलास्ट में जिग्नेश चौधरी व प्रणय दास जख्मी हो गये थे़ प्रणय दास के पैर में गंभीर जख्म होने के कारण रविवार को ही उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बना कर 19 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचाया गया था. वहां से उन्हें एयर एबुंलेंस से दिल्ली से भेजा गया था़
सोमवार को दिन के 11: 17 बजे एंबुलेंस एयरपोर्ट पहुंची. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मेडिका से एबुंलेंस रिम्स चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक (राजभवन के समीप) से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू बाइपास से अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू हाेते हुए एयरपोर्ट भेजी गयी. इस दौरान रोड के हर कट पर जवानों को तैनात किया गया था, ताकि कोई वाहन रोड पर आ नहीं सके़ ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना के गश्ती दल व पुलिस पदाधिकारियों काे भी लगाया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement