28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे किस्त का भुगतान लंबित, लाभुक परेशान

इंदिरा आवास योजनालातेहार. लातेहार प्रखंड में इंदिरा आवास निर्माण के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है. गत दिनों ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री केएन त्रिपाठी ने एक सप्ताह के अंदर दूसरे किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया था. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने भी प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के […]

इंदिरा आवास योजनालातेहार. लातेहार प्रखंड में इंदिरा आवास निर्माण के दूसरे किस्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है. गत दिनों ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री केएन त्रिपाठी ने एक सप्ताह के अंदर दूसरे किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया था. उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने भी प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान इंदिरा आवास निर्माण के दूसरे किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया था. प्रखंड के तरवाडीह, नावागढ़ समेत कई पंचायतों में लाभुक छह माह पूर्व इंदिरा आवास का निर्माण करा चुके हैं, लेकिन उन्हें दूसरे किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. कई लाभुकों ने बताया कि वे गाय-बैल व जमीन तक गिरवी रख चुके हैं. भुगतान नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें