रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में सत्र 2014-15 में रिक्त सीटों की संख्या जारी कर दी है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद कार्यालय को साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यह संख्या जारी की गयी है.
आइटीआइ प्रवेश परीक्षा के उत्तर पत्र परीक्षा पर्षद के वेब पोर्टल पर जारी कर दिये गये हैं.
राज्य में आइटीआइ की 32 हजार से अधिक सीटें हैं. इसमें से 50 प्रतिशत सीटें सामान्य कोटि के लिए हैं. सबसे अधिक सीटें रांची के आइटीआइ संस्थानों में हैं. यहां पर कुल 8066 सीटें हैं. गिरिडीह में 7278, बोकारो में 2105, पलामू में 3119 और सरायकेला में 1611 सीटें तय की गयी हैं. योग्य उम्मीदवारों को शीघ्र नामांकन के लिए कहा गया है.