Advertisement
रांची : खूंटी-तमाड़ के 10 बूथों में नहीं पहुंची बिजली
रांची : घने जंगलों की वजह से खूंटी, तोरपा व तमाड़ विधानसभा के 10 बूथों में बिजली नहीं पहुंच सकी. इन बूथों पर बिजली के बिना ही मतदान होगा. ये बूथ हैं तमाड़ विधानसभा के अड़की स्थित बूथ संख्या 142, 145,146,163, 164, 165 व 166. वहीं खूंटी विधानसभा मुरहू स्थित बूथ संख्या 266 व 280 […]
रांची : घने जंगलों की वजह से खूंटी, तोरपा व तमाड़ विधानसभा के 10 बूथों में बिजली नहीं पहुंच सकी. इन बूथों पर बिजली के बिना ही मतदान होगा. ये बूथ हैं तमाड़ विधानसभा के अड़की स्थित बूथ संख्या 142, 145,146,163, 164, 165 व 166. वहीं खूंटी विधानसभा मुरहू स्थित बूथ संख्या 266 व 280 और तोरपा विधानसभा के रनिया स्थित 154 बूथ संख्या में बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा सका है.
बताया गया कि इन सारे बूथों के लिए लाइन घने जंगलों से गुजरना था. जिसके कारण यहां बिजली नहीं दी जा सकी. जेरेडा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि खूंटी जिला के पांच बूथों की सूची झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा दी गयी थी. वहां स्टैंड अलोन सोलर सिस्टम से बिजली कनेक्शन दे दिया गया है. छूटे हुए 10 बूथों की सूची पूर्व में नहीं दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement