Advertisement
रांची : बच्चों से जुड़ी योजनाओं को एक साथ जोड़ कर करें काम
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास की अलग-अलग योजनाओं को एक साथ जोड़ कर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बच्चों व धातृ माताओं का निबंधन कर बाल मृत्यु दर में गिरावट तथा संस्थागत प्रसव में वृद्धि के लिए काम हो रहे हैं. इसके […]
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास की अलग-अलग योजनाओं को एक साथ जोड़ कर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बच्चों व धातृ माताओं का निबंधन कर बाल मृत्यु दर में गिरावट तथा संस्थागत प्रसव में वृद्धि के लिए काम हो रहे हैं. इसके सार्थक परिणामों के साथ विभिन्न योजनाओं पर बड़ी राशि व्यय कर कार्य हो रहे हैं.
यूनिसेफ के कुछ सुझावों को राज्य सरकार ने संज्ञान में लिया है. मुख्य सचिव गुरुवार को यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ झारखंड में सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था की मजबूतीकरण पर विमर्श कर रहे थे. मुख्य सचिव ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों और धातृ माताओं से संबंधित यूनिसेफ के डाटा से राज्य सरकार के डाटा का मिलान करने पर बड़ा अंतर देखा.
इस पर उन्होंने डाटा को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. यूनिसेफ की ओर से बताया गया कि उनका डाटा 2017 तक का है. मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे भी बच्चों और धातृ महिलाओं को लेकर चल रहीं योजनाओं का अद्यतन डेटा बेस तैयार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement