27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग ने सस्ता प्याज मामले में मांगी रिपोर्ट

रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी से बिस्कोमान द्वारा सस्ता प्याज बेचने के मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी द्वारा बिस्कोमान को झारखंड में सस्ता प्याज बेचने की अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग से किये गये आग्रह के आलोक में मांगी गयी है. […]

रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी से बिस्कोमान द्वारा सस्ता प्याज बेचने के मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी द्वारा बिस्कोमान को झारखंड में सस्ता प्याज बेचने की अनुमति देने के लिए चुनाव आयोग से किये गये आग्रह के आलोक में मांगी गयी है.
मुख्य सचिव ने चुनाव आयोग को कहा है कि बिस्कोमान को प्याज बांटने के लिए किसी तरह की सब्सिडी नहीं दी जा रही है. बिस्कोमान का किसी राजनीतिक दल या झारखंड सरकार से लेना-देना नहीं है. राज्य में प्याज की किल्लत है. ऐसे में बिस्कोमान को सस्ता प्याज बेचने की अनुमति देने से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जा सकता है. मुख्य सचिव के आग्रह के बाद चुनाव आयोग बिस्कोमान को राज्य में प्याज बेचने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. इसी सिलसिले में राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गयी है.
इधर, राज्य चुनाव पदाधिकारी विनय चौबे ने जब्त किये गये प्याज के सड़ने की अाशंका के मद्देनजर बिस्कोमान को उसे ले जाने का आदेश दिया है.
श्री चौबे ने कहा कि बिस्कोमान को राज्य में प्याज बेचने की अनुमति देने के संबंध में चुनाव आयोग से दिशा-निर्देश मांगा गया है. आयोग का निर्देश मिलने तक प्याज बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
तुर्की से भारत मंगायेगा 11 हजार मीट्रिक टन प्याज
नयी दिल्ली. प्याज की बढ़ती कीमतों ने आंसू निकाल दिये हैं. तुर्की से प्याज के आयात की खबर से आमलोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र सरकार ने तुर्की से 11 हजार मीट्रिक टन प्याज का आयात का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें