Advertisement
रांची : एक माह में 10 हृदय रोगियों की सफल सर्जरी की गयी
रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में अक्तूबर माह से नियमित हार्ट की सर्जरी होने लगी है. 21 अक्तूबर से 26 नवंबर तक कुल 10 हृदय रोगियों की सफल सर्जरी की गयी. इसमें पांच ओपन हार्ट सर्जरी भी शामिल है. नियमित सर्जरी शुरू होने से प्रतीक्षा सूची में शामिल मरीजाें […]
रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में अक्तूबर माह से नियमित हार्ट की सर्जरी होने लगी है. 21 अक्तूबर से 26 नवंबर तक कुल 10 हृदय रोगियों की सफल सर्जरी की गयी. इसमें पांच ओपन हार्ट सर्जरी भी शामिल है. नियमित सर्जरी शुरू होने से प्रतीक्षा सूची में शामिल मरीजाें को भी बुलाकर ऑपरेशन किया जा रहा है.
ये मरीज रिम्स में कार्डियेक सर्जरी शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार को डाल्टेनगंज की 22 साल की युवती की छाती में बने ट्यूमर की सर्जरी की गयी. कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार की टीम ने युवती का ऑपरेशन किया. डॉ अंशुल ने बताया कि जांच में पता चला कि युवती की छाती में जो ट्यूमर है, वह खाने की नली व सांस की नली को दबा रहा है. इससे युवती को सांस लेने व खाने में समस्या हो रही थी. ट्यूमर का आकार बड़ा होने के कारण रिम्स के कैंसर सर्जन से संपर्क किया गया. मरीज को 10 दिनों तक भर्ती कर ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया. ऑपरेशन करनेवाली टीम में डॉ अंशुल कुमार, डॉ रोहित झा, डॉ अजीत कुशवाहा के अलावा एनेस्थीसिया से डॉ शेवो, डॉ नितेश, डॉ मुकेश, डाॅ हर्ष व डॉ फुजैल शामिल थे.
निजी व सरकारी मोक्ष शव वाहन का रेट
दूरी निजी शव वाहन मोक्ष शव वाहन
एक से 15 किमी 800-1,000 रुपये 500 रुपये
15 किमी से अधिक 10-13 रुपये प्रति किमी नौ रुपये प्रति किमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement