सवा चार घंटा देर से पहुंचे कार्यकर्ता डीपीएस स्कूल के पासवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विकास मोरचा (झाविमो) का विधानसभा घेराव कार्यक्रम सोमवार को पूरी तरह फ्लाप साबित हुआ. पार्टी के युवा मोरचा की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा घेरने का कार्यक्रम तय था. कार्यक्रम सुबह 11 बजे का था. पर दोपहर 2.10 मिनट तक पार्टी कार्यकर्ता डीपीएस स्कूल तक नहीं पहुंच पाये. दोपहर एक बजे के बाद लगातार बारिश से भी पार्टी के कार्यकर्ता कम संख्या में दिखे. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार, संजय पांडेय, उत्तम यादव, बैजू यादव और दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए अरगोड़ा मैदान से डीपीएस स्कूल तक पहुंचे. पहले से ही यहां पर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी. यहां से पार्टी नेता-कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ पाये. पुलिस ने उन्हें यहीं से सांकेतिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. पार्टी की ओर से टेट पास अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति करने, उर्दू शिक्षकों के रिक्त पद पर अविलंब बहाली करने, बहाली प्रक्रिया नियमावली में सुधार करने और कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के लिए रिक्त पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही है. इन्हीं मांगों को लेकर कार्यक्रम रखा गया था. इससे पहले अरगोड़ा मैदान में पार्टी की सभा भी हुई.
BREAKING NEWS
फ्लाप रहा झाविमो का विधानसभा घेराव कार्यक्रम
सवा चार घंटा देर से पहुंचे कार्यकर्ता डीपीएस स्कूल के पासवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विकास मोरचा (झाविमो) का विधानसभा घेराव कार्यक्रम सोमवार को पूरी तरह फ्लाप साबित हुआ. पार्टी के युवा मोरचा की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा घेरने का कार्यक्रम तय था. कार्यक्रम सुबह 11 बजे का था. पर दोपहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement