21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर/रांची : घाघीडीह जेल से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने मांगी थी रंगदारी

जमशेदपुर/रांची : घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने रांची के भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह, हिंडाल्को कंपनी के अवनीश झा और तुपुदाना स्थित बीयर फैक्ट्री के मालिक की हत्या के लिए गुर्गों की मदद से रेकी करायी थी. सुजीत ने तीनों से मोबाइल नंबर 7563628476 से रंगदारी मांगी थी. […]

जमशेदपुर/रांची : घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने रांची के भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह, हिंडाल्को कंपनी के अवनीश झा और तुपुदाना स्थित बीयर फैक्ट्री के मालिक की हत्या के लिए गुर्गों की मदद से रेकी करायी थी. सुजीत ने तीनों से मोबाइल नंबर 7563628476 से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर उसने अपने गुर्गे इमरान, सैंटी सिंह, अमन साव, साहिल मल्लिक, बबलू खान, हरि तिवारी और मुकेश कुमार को इन लोगों की रेकी करने की जिम्मेवारी सौंपी थी.
जानकारी के मुताबिक सुजीत ने घाघीडीह जेल में रहते हुए उक्त मोबाइल से रांची के मो इमरान के मोबाइल 6299898486 पर फोन कर तीनों की रेकी करने का निर्देश दिया था. उसने इमरान को बताया था कि इसके लिए उसे सैंटी सिंह, अमन साव, साहिल मल्लिक, बबलू खान, हरि तिवारी और मुकेश कुमार मदद करेंगे. सुजीत सिन्हा ने तीनों की हत्या की योजना बनायी थी. इसी बीच रांची पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल भी मिला था. वह डोरंडा थाना अंतर्गत मनी टोला स्थित नीम चौक का रहने वाला है. मोबाइल में 6299898486 नंबर का सिम इस्तेमाल किया जा रहा था.
कॉल डिटेल खंगाले जाने पर इसका खुलासा हुआ. इमरान ने पूछताछ में भी इसकी जानकारी दी है. मामले की जांच कर रही सीआइडी ने सुजीत सिन्हा द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल नंबर की जांच की तो चौंकानेवाले तथ्य सामने आये. वह जिस मोबाइल नंबर 7563628476 से रंगदारी की मांग और गुर्गों को ऑपरेट कर रहा है, वह आजाद नगर (मानगो) रोड नंबर 6 की रहनेवाली जुबैदा खातून के नाम पर है. वह आया का काम करती है और उसके पति का नाम मो हुसैन है. इस संबंध में सीआइडी के डीएसपी अनिमेष गुप्ता के बयान पर परसुडीह थाना में सुजीत सिन्हा, इमरान व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
11 अगस्त से इस्तेमाल कर रहा मोबाइल : जांच में सीआइडी ने पाया है कि सुजीत सिन्हा 11 अगस्त 2019 से घाघीडीह जेल में लगातार उक्त सिम का इस्तेमाल कर रहा है. उसने 19 से 21 अगस्त के बीच 7563628476 से इमरान के नंबर 6299898486 पर 11 बार बात की थी.
पत्नी पर भी दर्ज है मामला : सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा उर्फ सोनम पर भी तोड़-फोड़ और धमकी देने की प्राथमिकी रांची के कोतवाली थाना में दर्ज है.
नवंबर 2017 में मनीष चंद्र ने कारोबार के लिए रिया से 11 लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिये थे. उसके एवज में वह एक लाख 10 हजार रुपये प्रतिमाह देता था. बीच में किसी कारणवश उक्त राशि रिया सिन्हा को नहीं दी, तो वह उसके घर पहुंच गयी थी और धमकी देते हुए घर के कागजात छीन लिये और 45 लाख रुपये की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें