रिम्स के पूर्व निदेशक ने किया
राजीव पांडेय
रांची : रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ तुलसी महतो पर दैनिक वेतन भोगियों को वेतन मद में 57.47 लाख का अतिरिक्त भुगतान करने का आरोप लगा है. प्रधान महालेखाकार की ऑडिट जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स प्रबंधन को 30 जुलाई को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. यह निर्देश संयुक्त सचिव डॉ बीके मिश्र ने जारी किया है.
एक साल पहले का मामला: रिम्स निदेशक द्वारा अतिरिक्त भुगतान करने का मामला मई 2013 से जून 2014 तक का है. ऑडिट में यह पाया गया है कि बिना किसी ठोस आधार के, अतिरिक्त वेतन का भुगतान हुआ. इस भुगतान पर एजी ने आपत्ति जतायी है.