रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 22 अक्तूबर को लगभग 553 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 231 करोड़ की योजना की आधारशिला रखेंगे. इसके तहत बनहोरा (रांची) में 180 आवास, मोहनपुर (देवघर) में 665, बजरा (रांची) में 477, अघोरी आ़श्रम (मेदिनीनगर) में 240, दुधानी (दुमका) में 160, नवाडीह (मधुपुर) में 120, देवपुर (पाकुड़) में 360, मदाइ खुर्द (हजारीबाग) में 300, भोलाकली (कोडरमा) में 90, जामताड़ा में 40, बुतबरिया (मिहिजाम) में 440, सोनपुरवा (गढ़वा) में 400, बुंडू टांगरटोली (रांची) में 80 और करहारबाड़ी (गिरिडीह) में 190 आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा.
मुख्यमंत्री 268.13 करोड़ रुपये लागत की रांची पेयजलापूर्ति योजना फेज-2 बी का शिलान्यास करेंगे. योजना के तहत राजधानी के 38,143 आवासों को जलापूर्ति से जोड़ा जाना है. इसी दिन 55.38 करोड़ की बासुकिनाथ पेयजलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी जायेगी. इससे 4,000 आवासों को वाटर कनेक्शन दिया जायेगा.
153 लाभुकों को आवंटन पत्र देंगे : 22 अक्तूबर को शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के निकट बने 180 आवासों में 153 लाभुकों को आवंटन पत्र सौंपा जायेगा. मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से आवंटन पत्र सौंपेंगे.