रांची : रांची और जमशेदपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण निजी हाथों में सौंपा जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त करेगी. ऊर्जा विभाग की सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी
Advertisement
बिजली वितरण के लिए नियुक्त होंगे एडवाइजर
रांची : रांची और जमशेदपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण निजी हाथों में सौंपा जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त करेगी. ऊर्जा विभाग की सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम की सीएमडी वंदना डाडेल ने बताया कि जल्द ही ट्रांजेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति के लिए एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट (इओआइ) निकाला […]
वंदना डाडेल ने बताया कि जल्द ही ट्रांजेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति के लिए एक्सप्रेशन अॉफ इंटरेस्ट (इओआइ) निकाला जायेगा. ट्रांजेक्शन एडवाइजर के नियुक्त होने के बाद एडवाइजर ही बिजली वितरण निजी हाथों में देने के लिए नियम व शर्तों का प्रस्ताव तय करेंगे.
इसके बाद टेंडर कर निजी कंपनियों का चयन किया जायेगा और बिजली वितरण व्यवस्था निजी कंपनी को सौंप दिया जायेगा. बताया गया कि इस पूरी प्रक्रिया में छह माह का समय लग जायेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रांची और जमशेदपुर में बिजली वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में देने का फैसला किया है.
इसके लिए कैबिनेट से सैद्धांतिक सहमति ले ली गयी है. सरकार ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की थी, जो बंटवारे कैसे और किन शर्तों पर करेगी, इसका निर्धारण करेगी. विकास आयुक्त की कमेटी ने पहले ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त करने की अनुशंसा की. मुख्यमंत्री ने भी इस पर सहमति प्रदान कर दी है. ऊर्जा विभाग अब इओआइ निकालने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement