27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप लगाना बन गया है फैशन

रेप के आरोपी डीआइजी के पक्ष में उतरी शिवसेना, कहाएजेंसियां, मुंबईएक मॉडल के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप का सामना कर रहे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुनील पारस्कार के समर्थन में शिवसेना उतर आयी है. शनिवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘रसूखदार सोसायटी में प्रचार के लिए पुरुषों पर छेड़छाड़ […]

रेप के आरोपी डीआइजी के पक्ष में उतरी शिवसेना, कहाएजेंसियां, मुंबईएक मॉडल के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप का सामना कर रहे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुनील पारस्कार के समर्थन में शिवसेना उतर आयी है. शनिवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘रसूखदार सोसायटी में प्रचार के लिए पुरुषों पर छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोप बढ़ रहे हैं. यह लगभग फैशन बन गया है.’ शिवसेना ने कहा, ‘उन्होंने पुलिस बल में इतने साल सेवाएं दीं और अब एक मॉडल ने डीआइजी सुनील पारस्कर पर बलात्कार का आरोप लगा दिया. वह रातों-रात खलनायक बन गये. निजी दुश्मनी भुनाने के लिए ऐसे आरोप अच्छे हथियार बन गये हैं.’ सामना में कहा, ‘शर्मनाक निर्भया हादसे के बाद नये कानून बनाये गये, लेकिन क्या बलात्कार के मामले कम हुए?’ मुखपत्र में कहा गया है ‘जब सच सामने आना है, तब आयेगा. लेकिन तब तक मीडिया ट्रायल जारी रहेगा और आरोपी का मनोबल गिर जायेगा.’ मॉडल के इरादे पर उठाया सवाल संपादकीय में कहा गया, ‘देश के सभी कानून महिलाओं का पक्ष लेते हैं, ऐसे में कोई भी, किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह का आरोप लगा सकता है. न्याय प्रणाली को अपनी आंखें खोलनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि बेकसूर लोगों को न्याय मिले.’ शिवसेना के मुखपत्र में डीआइजी के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने के मॉडल के इरादे पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि दोनों के बीच अब तक सब ठीक चल रहा था. यह सवाल आम आदमी के दिमाग में आ रहे हैं, लेकिन लगता है कि पुलिस की जांच में इसकी अनदेखी की जा रही है.’ इसमें मामला दर्ज करने में विलंब पर सवाल करते हुए कहा गया है कि जिस महिला को यह प्रताड़ना मिली हो, वह न्याय पाने के लिए इतना इंतजार नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें