27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार

शिक्षक नियुक्ति नियमावली में होगा संशोधन कक्षा छह से आठ की नियुक्ति में होगा प्रभावी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय मंत्री को भेजा प्रस्ताव संवाददाता, रांची शिक्षक नियुक्ति नियमावली में एक बार फिर संशोधन होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2004 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सहमति के लिए विभागीय […]

शिक्षक नियुक्ति नियमावली में होगा संशोधन कक्षा छह से आठ की नियुक्ति में होगा प्रभावी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय मंत्री को भेजा प्रस्ताव संवाददाता, रांची शिक्षक नियुक्ति नियमावली में एक बार फिर संशोधन होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2004 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सहमति के लिए विभागीय मंत्री को भेज दिया गया है. मंत्री की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. नियमावली में संशोधन के बाद कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा व प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी गयी थी. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई. इसमें लगभग 63 हजार अभ्यर्थी सफल हुए. कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जबकि कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. नियामवली में कंडिका 28 के तहत बदलाव किया जायेगा. इसमें यह प्रावधान किया गया है कि नियमावली के प्रावधानों को लागू करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है. 15 फीसदी प्रतीक्षा सूची शिक्षक नियुक्ति के लिए अब 15 फीसदी की प्रतीक्षा सूची बनेगी. जिले में कुल रिक्त पद के 15 फीसदी अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी की जायेगी. चयनित अभ्यर्थी के योगदान नहीं देने की स्थिति में इस सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा. इसके अलावा अनारक्षित सीट को लेकर भी नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. नियुक्ति में हो सकता है विलंब नियुक्ति नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पूरी करने में कम से कम एक माह से अधिक का समय लग सकता है. अगस्त के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने की स्थिति में राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है. ऐसे में कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने में और विलंब हो सकता है. नियमावली संशोधन की प्रक्रिया नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को विभागीय स्तर से सहमति मिलने के बाद इसे विधि, कार्मिक व वित्त विभाग को भेजा जायेगा. उसके बाद इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पूरी होगी. सात बार बदली नियमावली राज्य गठन के बाद से अब तक कोई सर्वमान्य शिक्षक नियुक्ति नियमावली नहीं बन सकी है. राज्य गठन के बाद से अब तक सात बार नियमावली में बदलाव किया गया है. अब आठवे संशोधन की तैयारी चल रही है. नियमावली में सात बार संशोधन के बावजूद नियुक्ति मात्र दो बार हुई है. नियमावली बनी29-06- 2002 पहला संशोधन24-08-2002 दूसरा संशोधन06-06-2003तीसरा संशोधन26-12-2006 चौथा संशोधन14-08-2007 पांचवां संशोधन16-09-2009 छठा संशोधन23-10-2009 फिर नयी नियमावली05-09-2012

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें