24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आठ नवंबर को सजेगा मुख्य दीवान

550वें सालाना प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी 28 से रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर आमसभा हुई. निर्णय लिया गया कि प्रकाश पर्व को लेकर 28 अक्टूबर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसका समापन आठ नवंबर को होगा. […]

550वें सालाना प्रकाश पर्व को लेकर प्रभात फेरी 28 से
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर आमसभा हुई. निर्णय लिया गया कि प्रकाश पर्व को लेकर 28 अक्टूबर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसका समापन आठ नवंबर को होगा. अध्यक्षता सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने की.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य दीवान 10 नवंबर को दिन के 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सजाया जायेगा और दीवान समाप्ति के बाद दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को विराजमान किया जायेगा.
यह शोभायात्रा गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली होते हुए स्व. किशोरी यादव चौक, रातू रोड,प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,पुस्तक पथ,शहीद चौक,शास्त्री मार्केट,अल्बर्ट एक्का चौक,डेली मार्केट,मेन रोड गुरुद्वारा,चर्च कांप्लेक्स,रोस्पा टावर और लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात 9 बजे विसर्जित होगी.राष्ट्रीय स्तर का ब्रास बैंड राज बैंड (बिलासपुर) शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगा. इस मौके पर नौ ,11 और 12 नवंबर को भी सुबह और शाम में दीवान सजाये जायेंगे. सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जायेगा.
बांटे जायेंगे कपड़े के थैले : प्रकाश पर्व को लेकर सत्संग सभा की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी घरों में एक समान रंग की एलइडी लाइट लगायी जायेगी.
साथ ही प्रवेश द्वार के अलावा मेट्रो गली से गुरुद्वारा मैदान तक के मार्ग में आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी. मुख्य दीवान का पंडाल 10 हजार स्क्वायर फीट तथा लंगर का पंडाल 15 हजार स्क्वायर फीट का बनाया जायेगा. सत्संग सभा द्वारा देश को सिंगल प्लास्टिक यूज़ से मुक्त करने के अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्य दीवान में 550 कपड़े के थैले साध संगत के बीच बांटे जायेंगे.
सेवादारों के बीच बांटी गयी जिम्मेदारियां
आम सभा में सभी सेवादारों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गयीं तथा प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत से प्रकाश पर्व की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनीष मिढ़ा ने किया. आम सभा में मुखी जयराम दास मिढ़ा,द्वारकादास मुंजाल, सुंदरदास मिढ़ा,भगवान सिंह बेदी,अर्जुन दास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अशोक गेरा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें