मेसरा : बूटी ढाब टोला निवासी मनकू नायक उर्फ सागर (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई संजय नायक ने बीआइटी थाना में मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
मेसरा : बूटी ढाब टोला निवासी मनकू नायक उर्फ सागर (25) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई संजय नायक ने बीआइटी थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की […]
थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात मनकू नायक बाइक (जेएच01सीसी-1594) से मांगी पासवान (15) के साथ बीआइटी से घर लौट रहा था. बीएसएनएल गेट के सामने एनएच-33 पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी (जेएच01बीए-2085) से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों घायल हो गये. रिम्स ले जाने के क्रम में मनकू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ट्रैक्टर के धक्के से टेंपो सवार दो घायल
रातू. थाना क्षेत्र के कोकड़ेटांड़ के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से टेंपो सवार दो लोग घायल हो गये. इन्हें 108 एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे रातू से बुढ़मू जा रहे टेपों को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है.
सिलागाईंं में करंट से fffमहिला की हुई मौत
चान्हो. थाना क्षेत्र के सिलागाईं गांव में रविवार को करंट से जलसी भगत नामक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जलसी भगत (पति रंथु भगत) दोपहर में गांव के निकट ही खेत में घास काटने गयी थी. वापसी के क्रम में वह पटवन के लिए खेतों मे ले जाये गये करंट प्रवाहित तार की चपेट में गयी.
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शाम करीब चार बजे वहां से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने जलसी को बिजली के तार के निकट गिरा हुआ देखा और इसकी सूचना गांव के लोगों को दी.
घायल किशोर ने दम तोड़ा
चान्हो. एनएच-75 पर शनिवार को बलसोकरा चौक के निकट हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या दो हो गयी है. इस दुर्घटना में घायल तहसीन आलम (पिता अतहर हुसैन) ने भी इलाज के दौरान रिम्स में दम तोड़ दिया. वहीं 56 वर्षीय मो खुर्शीद अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. शनिवार को स्कूल बस की चपेट में आने से हनहट गांव के मो फैजान नामक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि तहसीन व मो खुर्शीद घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement