27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने 50 व पुलिस ने 79 राउंड की थी फायरिंग

रांची/नामकुम : शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे नामकुम थाना क्षेत्र के डोकापीढ़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें झारखंड जगुआर के दो जवान खंजन कुमार महतो व अखिलेश राम शहीद हो गये थे. मुठभेड़ में शामिल रहे दशम फॉल थाना प्रभारी एसआइ दिनेश महली के बयान पर शनिवार की शाम […]

रांची/नामकुम : शुक्रवार की सुबह साढ़े चार बजे नामकुम थाना क्षेत्र के डोकापीढ़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें झारखंड जगुआर के दो जवान खंजन कुमार महतो व अखिलेश राम शहीद हो गये थे. मुठभेड़ में शामिल रहे दशम फॉल थाना प्रभारी एसआइ दिनेश महली के बयान पर शनिवार की शाम नामकुम थाने में 20-25 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसमें कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से लगभग 15 मिनट गोली चली. माओवादियों ने 40 से 50 राउंड गोली चलायी, वहीं पुलिस ने 79 राउंड गोली चलायी. अंधेरे का लाभ लेकर मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगल की ओर भाग गये.
प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर लेवी मांगने व अपने संगठन के विस्तार को लेकर माओवादी दशम फॉल व नामकुम थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनके जंगल में जमा होने की सूचना है. सूचना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी. उनके निर्देश पर झारखंड जगुआर व दशम फॉल थाने की पुलिस की टीम का गठन किया गया.
टीम में जगुआर के सहायक समादेष्टा दिलीप कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राम उरांव, सहायक अवर निरीक्षक उदय चंद मीणा, समीर कुजूर सहित 36 हवलदार व पुलिसकर्मी, दशम फॉल थाना से प्रभारी दिनेश महली व दो जवान शामिल थे. टीम गुरुवार की देर रात दो बजे अभियान पर निकली थी. सुबह करीब चार बजे जब टीम डोकापीढ़ी के पास पहुंची और जैसे ही सड़क की पूरब दिशा में बढ़ी, वहां कुछ लोगों के होने व छिपने की आहट हुई.
टीम ने जब रुकने को कहा, तो सामने से माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. टीम ने पुलिस कर्मी होने की बात कहते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन सामने से फायरिंग जारी रही. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. खुद को कमजोर होता देख नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में दक्षिण-पूर्व दिशा की अोर भाग निकले.
नक्सलियों की फायरिंग में जगुआर के अखिलेश राम और खंजन कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल भिजवाया गया. खंजन कुमार महतो की मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी जबकि अखिलेश की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई.
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 850 मीटर की दूरी पर रुका था दस्ता
नामकुम थाना क्षेत्र के डोकापीढ़ी में शुक्रवार की सुबह साढ़े बजे हुए मुठभेड़ के पहले घटनास्थल से करीब 850 मीटर की दूरी पर स्थित गांव में नक्सलियों का दस्ता रात में ठहरा था. पुलिस की सर्च के और मोबाइल लोकेशन की जांच में यह बात सामने आयी है. हालांकि दो दिनों से जारी सर्च में पुलिस को कुछ खास हाथ नहीं लगा है.
सरायकेला व चतरा में अॉपरेशन जारी
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई इलाके और चतरा के जोरी थाना क्षेत्र के इलाके में माओवादी दस्ते के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त सर्च अभियान शुरू हुआ है. हालांकि देर रात तक कुछ खास सफलता पुलिस को मिलने की बात सामने नहीं आयी.
दशम फॉल के थाना प्रभारी ने नामकुम थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ लेकर जंगल की ओर भाग गये थे नक्सली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें