27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा में तीन नये कोर्स शुरू

-अगले सत्र से नये कोर्स के तौर पर क्लाउड कंप्यूटिंग भी शामिल होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में अंडरग्रेजुएट और पीजी को मिला कर 56 कोर्स संचालित हो रहे हैं. इस वर्ष तीन नये कोर्स की शुरुआत हुई है. इनमें इंटीग्रेटेड कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी व एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी शामिल हैं. […]

-अगले सत्र से नये कोर्स के तौर पर क्लाउड कंप्यूटिंग भी शामिल होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी मेसरा में अंडरग्रेजुएट और पीजी को मिला कर 56 कोर्स संचालित हो रहे हैं. इस वर्ष तीन नये कोर्स की शुरुआत हुई है. इनमें इंटीग्रेटेड कोर्स इन फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी व एमएससी इन बायोटेक्नोलॉजी शामिल हैं. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगले सत्र से क्लाउड कंप्यूटिंग का कोर्स शुरू होगा. इस कोर्स को शुरू करने के बाद बीआइटी मेसरा झारखंड का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां क्लाउड कंप्यूटिंग की पढ़ाई शुरू हो रही है. इस कोर्स के जरिये विद्यार्थी ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हंै. ्रबीटेक से संबंधित जितनी कोर्सेज हैं, उनमें एमटेक भी कर सकते हंै. इसके लिए प्रवेश परीक्षा के जरिये नामांकन लिया जाता है. सारे कोर्स में पीएचडी भी कर सकते हैं. बीआइटी मेसरा में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट को मिला कर 6000 स्टूटेंड्स हैं.कोर्ससीटें कितनीकोर्स की अवधिइंटीग्रेटेड इन फूड टेक्नोलॉजी40पांच वर्षएमएससी इनफूड टेक्नोलॉजी40दो वर्षएमएससी इन बायोटेक30दो वर्ष अभी कितने कोर्सेज कोर्ससंख्याबीइ09बीआर्क02बीफार्मा01बीएचएम01बीएससी(फूड टेक)01पीजी कोर्स:एमइ10एमफामा04एमटेक07एमबीए, एमसीए व एमएससी प्रोग्राम.बीआइटी मेसरा की शाखाएं:बीड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेसरा के अलावा सात शाखाएं हैं. इनमें इलाहाबाद, देवघर, जयपुर, कोलकाता, नोएडा व पटना शामिल है.बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन: बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन सेंटर में कुल चार कोर्स संचालित किये जाते हैं. इनमें बीबीए, बीसीए के अलावा इंटीग्रेटेड कोर्स इन एमबीए व इंटीग्रेटेड कोर्स इन एमसीए शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें