21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को स्तनपान जरूर करायें : एक्का

फोटो ..ट्रैक पर चार तसवीरें होगीं. विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत, आठ अगस्त तक चलेंगे कई कार्यक्रमगांव के परिवारों में शत-प्रतिशत स्तनपान सुनिश्चित कराने का आह्वानस्तनपान से शिशु मृत्यु दर को 19 प्रतिशत तक किया जा सकता है कमसंवाददाता, रांची राज्य में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को राज्यस्तरीय अभियान की शुरुआत की […]

फोटो ..ट्रैक पर चार तसवीरें होगीं. विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत, आठ अगस्त तक चलेंगे कई कार्यक्रमगांव के परिवारों में शत-प्रतिशत स्तनपान सुनिश्चित कराने का आह्वानस्तनपान से शिशु मृत्यु दर को 19 प्रतिशत तक किया जा सकता है कमसंवाददाता, रांची राज्य में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को राज्यस्तरीय अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव डॉ राजीव अरुण एक्का ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर से लेकर दो वर्ष तक माताएं अपने बच्चों को जरूर स्तनपान करायें. इससे उनका बच्चा स्वस्थ होगा और माता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना, छह महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध देना और सातवें महीने से मां के दूध के साथ-साथ पूरक आहार देना ही कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. श्री एक्का ने कहा कि शिशु स्तनपान को लेकर सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं से गांव के परिवारों में शत-प्रतिशत स्तनपान सुनिश्चित कराने का आह्वान किया. यूनिसेफ के झारखंड प्रमुख जॉब जकरिया ने कहा कि बच्चों की मृत्यु को रोकने और कुपोषण कम करने के लिए 10 उपाय बताये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्तनपान के अभ्यास को अपनाने से शिशु मृत्यु दर को 19 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. इससे 5 वर्ष से कम उम्र के 8,000 बच्चों की मृत्यु को रोका जा सकता है. श्री जकारिया ने कहा कि झारखंड में वर्तमान में लगभग 50-55 प्रतिशत बच्चे अस्पतालों में पैदा होते हैं. यदि अस्पतालों में जन्म लेनेवाले सभी बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया जाए, तो राज्य में प्रारंभिक स्तनपान की दर 55 प्रतिशत तक को छू सकता है. झारखंड में सिर्फ 43 प्रतिशत माताएं ही अपने शिशुओं को स्तनपान कराती हैं. इस अवसर पर समाज कल्याण निदेशक पूजा सिंघल, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ वीएस प्रसाद, डॉ एसके चौधरी, समाज कल्याण के सहायक निदेशक राजीव रंजन, संजय सिंह और सीमा सिंह भी मौजूद थीं.प्रचार वाहन हुआ रवानामुख्य अतिथि श्री एक्का ने स्तनपान सप्ताह के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये सभी वाहन सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रम के दौरान 100 गांवों तक संदेश पहुंचायेंगे. मौके पर स्तनपान जागरूकता संबंधी वीडियो सीडी, रेडियो-जिंगल व बुकलेट का लोकार्पण किया गया. राज्य के 38400 आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह भर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. योजना के तहत 16 लाख धातृ माताएं, आठ लाख गर्भवती माताएं और दो वर्ष से कम उम्र के 16 लाख बच्चे लाभान्वित किये गये. सभी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्तनपान को लेकर परामर्श सत्र का आयोजन करेंगी, पांच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का वजन मापेंगी और छह माह पूरे कर चुके बच्चों के लिए पूरक आहार (अन्नप्रासन) की शुरुआत करेंगी. निशांत का हुआ अन्नप्रासनसमाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक सीमा सिंह ने एक महिला शांति देवी के बच्चे निशांत का अन्नप्रासन भी किया. आंगनबाड़ी सेविका (जगन्नाथपुर) सुजाता देवी के अनुसार निशांत कुपोषित और अल्पभार का था. आंगनबाड़ी में काउंसलिंग के जरिये बच्चा स्वस्थ और सामान्य भार का हो गया है.जन्म के समय निशांत का वजन मात्र एक किलो था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें