Advertisement
रांची/जमशेदपुर : नाफेड से 1500 टन प्याज खरीदेगी सरकार : सरयू
खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाफेड से मांगी जानकारी रांची/जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने बताया कि राज्य सरकार 1500 टन तक प्याज नाफेड से खरीद सकती है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाफेड से यह जानकारी मांगी है कि गुजरात और महाराष्ट्र के गोदाम किस स्थान पर हैं. वहां से झारखंड की बाजार समितियों […]
खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाफेड से मांगी जानकारी
रांची/जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने बताया कि राज्य सरकार 1500 टन तक प्याज नाफेड से खरीद सकती है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाफेड से यह जानकारी मांगी है कि गुजरात और महाराष्ट्र के गोदाम किस स्थान पर हैं.
वहां से झारखंड की बाजार समितियों तक प्याज लाने का भाड़ा तथा प्याज की लोडिंग और अनलोडिंग का खर्च क्या होगा. विभाग ने नाफेड से यह जानकारी भी मांगी है कि उसके गोदामों में उपलब्ध प्याज किस गुणवत्ता का है. उसे झारखंड तक लाने में प्याज की कितनी मात्रा का नुकसान संभावित है. इसकी जानकारी मिलते ही नाफेड से प्याज खरीदने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. नाफेड ने खाद्य आपूर्ति विभाग को सूचित किया है कि उसके गुजरात और महारष्ट्र के गोदामों में प्याज का स्टाॅक है, जिसे वह 27-30 रुपये प्रति किलो की दर से झारखंड सरकार को बेच सकता है. यह दर गुजरात और महाराष्ट्र के नाफेड गोदाम स्थल की है और जिस गुणवत्ता की प्याज उन गोदामों में है.
अधिक अवधि की रेड लाइट, धरना व सड़कों पर तोरण द्वार बनाये जाने के कारण लग रहा जाम
राजधानी रांची के लोग हर दिन जाम की समस्या से परेशान हैं. शहर में आये दिन किसी न किसी कारण से जाम लगता रहता है, जिससे स्कूली बच्चे, ऑफिर जानेवाले लोग व आम लोगों को काफी परेशानी होती है. शहर में जाम का मुख्य कारण सड़क पर वाहनों की पार्किंग, ऑटो व टेंपो चालकों द्वारा बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्री को उठाना, पूजा पंडाल के लिए सड़क पर बनाये गये तोरण द्वार, राजभवन के समीप विभिन्न संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन तथा कई स्थानों पर सिग्नल का समय अधिक होना है. शहर में जाम लगने के कारणों पर पेश है रिपोर्ट…
जेल चौक पर रेड लाइट की टाइमिंग 158 व 170 सेकेंड
शहर में अधिकतर जगहों पर रेड लाइट सिग्नल का समय अधिक व ग्रीन लाइट का समय कम होने के कारण जाम की स्थिति बन रही है. जेल चौक व करमटोली चौक पर जाम का मुख्य कारण रेड लाइट सिग्नल का समय अधिक होना है.
इसके बावजूद सिग्नल की टाइमिंग को ठीक नहीं किया जा सका है़ जेल चौक पर रेड लाइट की टाइमिंग 158 व 170 सेकेंड होने के कारण प्रत्येक दिन चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग रही है. यहां करमटोली से मेन रोड, जेल चौक की ओर करमटोली, कचहरी से लालपुर व लालपुर से कचहरी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है़ शुक्रवार को अचानक ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाने के कारण चारों ओर केवल रेड लाइट जल रही थी. इस दौरान काफी देर तक वाहन यहां जाम में फंसे रहे.
राजभवन के पास धरना प्रदर्शन भी जाम का बड़ा कारण
राजभवन के समीप प्रत्येक दिन किसी न किसी संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है. कचहरी से राजभवन होकर कांके रोड जाने वाले रास्ते का एक रोड में हमेशा टेंट लगा रहता है़ इस कारण कांके रोड से कचहरी आनेवाले वाहनों को नागा बाबा खटाल की ओर से मुड़ कर कचहरी अाना पड़ता है़ रातू रोड व कांके रोड दोनों ओर के वाहनों को कचहरी आने के लिए एक ही रोड का इस्तेमाल करना पड़ता है.
इस कारण भी जाम लगता है़ वहीं लोगों में सिविक सेंस नहीं होने के कारण भी जाम लगता है़ मेन रोड से पीपी कंपाउंड जाने वाले मोड़ पर आये दिन यही नजारा देखने को मिलता है़ लोगों को ग्रीन सिग्नल होने पर सुजाता चौक के सामने बने गोल चक्कर से मुड़ कर पीपी कंपाउंड जाना है, लेकिन वाहन चालक गलत साइड से ही पीपी कंपाउंड की ओर मुड़ जाते है़ं इस कारण भी जाम लगता है.
मेडिकल चौक में बीच सड़क पर ही बना दिया पंडाल
मेडिकल चौक में रोड पर ही दुर्गा पूजा का पंडाल बना दिया गया है. इस कारण एक ओर का रोड पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. उसी रोड से होकर प्रत्येक दिन कई एंबुलेंस आती-जाती है़ एक ही रोड से वाहनों के आने-जाने के कारण मेडिकल चौक से रिम्स जाने व आने वाला रोड पूजा के दौरान हमेशा जाम रहता है. इससे गंभीर मरीजों को भी परेशानी हाेती है़
जगह-जगह रोड पर बना दिया गया है तोरण द्वार
दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह रोड पर ही तोरण द्वार बनाया गया है़ कोकर, मेन रोड, बकरी बाजार, हरमू रोड, हिनू व डोरंडा में कई जगह रोड पर ही तोरण द्वार बनाया गया है़ इस कारण रोड के दोनों ओर तीन-तीन फीट यानी छह फीट रोड की चौड़ाई कम हो गयी है. जाम का यह भी मुख्य कारण है.
चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क पर ही लगाते हैं वाहन
मेन रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने रोड पर ही कार की पार्किंग की जाती है. इस कारण रोड का आधा हिस्सा पार्किंग स्थल में तब्दील रहता है़ बीच सड़क पर वाहन लगे रहते हैं. इस कारण यहां आये दिन जाम लगता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि चर्च कॉम्प्लेक्स की अपनी पार्किंग भी है. फिर भी लोग सड़कों के किनारे ही वाहन लगाते हैं
पहले निकलने के चक्कर में एंबुलेंस को भी नहीं देते रास्ता
जेल चौक पर टाइमिंग अधिक होने कारण लोग धैर्य खो देते हैं और जल्दी निकलने के चक्कर में एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं. इस कारण गंभीर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को भी रुकना पड़ रहा है, जबकि नियम के अनुसार एंबुलेंस को ट्रैफिक राेक कर रास्ता देना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement