Advertisement
रांची :डेंटल शिक्षक नियुक्ति का मामला लटका
रांची : राज्य के नव संचालित मेडिकल कॉलेजों में डेंटल शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अब तक लटका हुआ है. डेंटल छोड़ अन्य चिकित्सकीय इकाइयों के लिए शिक्षकों का चयन हो गया है. शिक्षकों ने योगदान भी दे दिया है. डेंटल शिक्षकों (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार अन्य चिकित्सकों के साथ ही हुआ […]
रांची : राज्य के नव संचालित मेडिकल कॉलेजों में डेंटल शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अब तक लटका हुआ है. डेंटल छोड़ अन्य चिकित्सकीय इकाइयों के लिए शिक्षकों का चयन हो गया है. शिक्षकों ने योगदान भी दे दिया है.
डेंटल शिक्षकों (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार अन्य चिकित्सकों के साथ ही हुआ था, लेकिन अब तक परिणाम नहीं निकाला गया. झारखंड लोक सेवा आयोग ने डेंटल में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला था.
अब कुछ और आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. पूर्व के इंटरव्यू वाली सूची में इन आवेदकों का नाम नहीं था. इसके लिए 27 सिंतबर को इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इसमें वैसे आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिनका अनुभव किसी मेडिकल कॉलेज के साथ काम करने का है. पूर्व में निकाले गये आवेदन में इसका जिक्र नहीं किया गया था.
इनका केवल अभिलेखों का सत्यापन पूर्व में किया गया था. इनको पूर्व में इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया था. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छह और सात जुलाई को आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया था. इसमें कई आवेदक अनुपस्थित थे. ऐसे अभ्यर्थियों को एक बार फिर जेपीएससी ने मौका देने का निर्णय लिया है. अभिलेख सत्यापन के लिए 20 आवेदकों को बुलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement