21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोला छाप डॉक्टर ने दिया इंजेक्शन, बच्चे ने तोड़ा दम

झरहा गांव की घटना विश्रामपुर (पलामू) : पेट दर्द से कराह रहे बालक पिंटू (11) को झोला छाप डॉक्टर सुजीत गुप्ता ने जैसे ही इंजेक्शन दिया. उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. थोड़ी ही देर में पिंटू ने पिता उमेश साव की गोद में दम तोड़ दिया. यह घटना रविवार की रात विश्रामपुर के ब्रह्मौरिया चौक स्थित […]

झरहा गांव की घटना
विश्रामपुर (पलामू) : पेट दर्द से कराह रहे बालक पिंटू (11) को झोला छाप डॉक्टर सुजीत गुप्ता ने जैसे ही इंजेक्शन दिया. उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. थोड़ी ही देर में पिंटू ने पिता उमेश साव की गोद में दम तोड़ दिया. यह घटना रविवार की रात विश्रामपुर के ब्रह्मौरिया चौक स्थित डॉक्टर सुजीत के क्लिनिक में घटी. जानकारी के अनुसार, फर्जी डॉक्टर ने मृत बच्चे के परिजनों को डरा -धमका कर रात में ही शव उसके गांव झरहा पहुंचा दिया. फिर सोमवार सुबह में बच्चे का दाह संस्कार भी करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार, उमेश साव को धमकी भी दी गयी थी. वहीं उक्त डॉक्टर ने पैसे का प्रलोभन भी दिया था.
इस कारण गरीब उमेश ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ थाना में शिकायत नहीं करायी. इस संबंध में पूछे जाने पर फर्जी डॉक्टर सुजीत कुमार ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि बच्चे की स्थिति बहुत गंभीर थी.हमने सिर्फ उसे डाइलोना का इंजेक्शन देकर मेदिनीनगर ले जाने को कहा था . इसी बीच उसकी मौत हो गयी.उन्होंने कहा कि परिजनों को परेशानी न हो इसलिए मृतक के शव को घर तक पहुंचाया. वहीं दूसरी ओर रविवार को पलामू के नावाजयपुर में झोला छाप डॉक्टर अंबिका महतो के पुत्र ईश्वरी दयाल ने रविकिशन नामक बच्चे को इंजेक्शन दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गयी थी.
बोर्ड पर अंकित है डिग्री लेकिन प्रमाण-पत्र नहीं : सुजीत गुप्ता के ब्रह्मौरिया मोड़ पर स्थित क्लिनिक के बाहर बोर्ड पर लंबी-लंबी डिग्री अंकित है. हालांकि सच्चाई यह है कि सुजीत गुप्ता के पास कोई भी चिकित्सीय प्रमाणपत्र नहीं है. वहीं क्लिनिक में दवा दुकान भी है, जिसका उसके पास लाइसेंस तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें