Advertisement
रांची : चावल उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड को मिलेगा एक करोड़
रांची : झारखंड को चावल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक करोड़ रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने तोमर ने यह घोषणा की. झारखंड को यह पुरस्कार 2017-18 में चावल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों के लिए दिया गया है. झारखंड की […]
रांची : झारखंड को चावल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक करोड़ रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह ने तोमर ने यह घोषणा की. झारखंड को यह पुरस्कार 2017-18 में चावल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किये गये प्रयासों के लिए दिया गया है.
झारखंड की टीम ने केंद्र सरकार को राज्य से भेजे गये उत्पादन अनुमान का फर्स्ट और सेकेंड एस्टिमेट भेजा था. विशेष प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने प्रजेंटेशन देने के लिए बुलाया था. इसमें केंद्र को बताया गया कि राज्य में बीज उत्पादन के लिए सीड विलेज बनाये गये हैं. करीब एक लाख डोभा बनाये गये हैं. किसानों को रियायत दर पर कृषि उपकरण दिये जा रहे हैं. समय-समय तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान राज्य के मेहनतकश किसानों का सम्मान है. यह सम्मान राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को समर्पित है. कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए राज्य के किसानों और कृषि विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व और समर्पित प्रयास के कारण पिछले पांच वर्ष में कृषि के क्षेत्र में 19 फीसदी की अभूतपूर्व प्रगति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement