Advertisement
रांची : 12 सितंबर से 17 अक्तूबर तक रद्द रहेगी रांची-अजमेरशरीफ
रांची : इलाहाबाद मंडल में कानपुर-गाजियाबाद सेक्शन के टुंडला स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 सितंबर से रांची-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18631 रांची-अजमेर एक्सप्रेस 12, 19 व 26 सितंबर और 03, 10 17 अक्तूबर को कुल छह ट्रिप रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18632 अजमेर-रांची एक्सप्रेस 14, 21 व 28 […]
रांची : इलाहाबाद मंडल में कानपुर-गाजियाबाद सेक्शन के टुंडला स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12 सितंबर से रांची-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18631 रांची-अजमेर एक्सप्रेस 12, 19 व 26 सितंबर और 03, 10 17 अक्तूबर को कुल छह ट्रिप रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 18632 अजमेर-रांची एक्सप्रेस 14, 21 व 28 सितंबर और 05, 12 व 19 अक्तूबर को कुल छह ट्रिप रद्द रहेगी.जो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी : ट्रेन संख्या 12825 रांची-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 03, 07,10,14 व 17 अक्तूबर को वाया दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर-गाजियाबाद मार्ग के बजाय दीनदयाल उपाध्याय- लखनऊ मुरादाबाद, गाजियाबाद हो कर जायेगी. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16 व 19 अक्तूबर को वाया गाजियाबाद- कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के बजाय लखनऊ-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हो कर जायेगी.
नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें : दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर राबर्टसन एवं भूपदेवपुर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इस कारण हटिया से खुलने वाली कई ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 15 व 18 सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस हटिया से 16 व 20 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस सूरत से 23 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा -सूरत एक्सप्रेस, मालदा से 28 को रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement